जेके लक्ष्मी विद्या योजना के तहत छात्रो को बैंग वितरित किए
रिपोट डीके देवासी. जेके लक्ष्मी विद्या योजना के तहत छात्रो को बैंग वितरित किए
उपखण्ड बाली नाणा गांव पाली जिले में जेके लक्ष्मी सीमेट कंपनी द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत बुधवार को स्थानीय डीलर मेमेन बिल्डिंग मटेरियल में जेके लक्ष्मी विद्या योजना के तहत छात्रो को बैंग वितरण कार्यक्रम, एरिया टेक्निकल इंचार्ज सुनिल गुर्जर ,सैलेस महेश मीणा ,सैलेस सोहन चौधरी ,डिलर निशार आहमद, की मौजूदगी में हुआ। जिसमें 42 राजमिस्त्री व ठेकेदारो के कक्षा एक
से दशमी में अध्ययनरत छात्रो को स्कूल बैंग & kit वितरण किया गया। इस दौरान इंजीनियर सुनिल गुर्जर ने बताया कि कंपनी द्वारा सीएसआर एक्टिविटी के तहत समय-समय पर कई प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदारो व मिस्त्रीयो के बच्चो के लिए छात्रवृति, ठेकेदारो व मिस्त्रीयो को निशुल्क दो लाख का दुर्घटना बीमा व परिवार के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि कंपनी द्वारा प्लांट पर गरीब बच्चो के लिए स्कूल डवलपमेट ट्रेनिंक सेंटर भी बनाया जा रहा है। इस अवसर बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजूद थे।
टिप्पणियाँ