फालना-ईमानदारी आज भी जिंदा है
फालना-ईमानदारी आज भी जिंदा है
-फालना निवासी महेश सिंह भाटी (एमडीआरटी यूएसए )भारतीय जीवन बीमा निगम एजेंट फालना निवासी को एमआई ब्रांड का एक मोबाइल मिला इस मोबाइल की ईष्ट मित्रो एवं मीडिया के द्वारा जांच पड़ताल करवाने पर पता चला कि मोबाइल जब्बर सिंह मालपुरा (उमेदपुर) निवासी का था आज उन्होंने फालना के मौजीजलोगों की उपस्थिति मोबाइल के मालिक को सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया इस अवसर पर मोबाइल मालिक को मोबाइल मिलने से उनका चेहरा खिल गया इस अवसर पर उद्योग मंडल के डायरेक्टर राम किशोर गोयल जिला ओबीसी उपाध्यक्ष भोपाल सिंह गुर्जर समाजसेवी अमित मेहता ,फारुख मोहमद आदि लोगों की उपस्थिति में मोबाइल मालिक को मोबाइल सुर्पद किया
टिप्पणियाँ