महंगाई राहत कैम्पः पाली जिले में अब तक 19 लाख 71 हजार से अधिक पंजीयन
महंगाई राहत कैम्पः पाली जिले में अब तक 19 लाख 71 हजार से अधिक पंजीयन
*4 लाख 36 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित*
*प्रशासन गांव-शहरां के संग शिविरों में भी मिल रही राहत*
पाली, 30 मई। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा बजट 2023-24 के नवीन प्रावधानों का लाभ दिलाने की मंशा से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्प में आमजन का खासा उत्साह है। मौसम के प्रतिकूल हालातों के बावजूद शिविरों में आमजन बड़ी संख्या में पहुंच कर राहत योजनाओं के लिए पंजीयन करा रहे हैं। वहीं प्रशासन गांव-शहरां के संग अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में भी लोगों के कई तरह के कार्य हाथों हाथ निस्तारित होने से राहत मिल रही है।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि जिले में अब तक 418 महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें अब तक 4 लाख 36 हजार से अधिक परिवारों को लाभान्वित करते हुए 19 लाख 71 हजार से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं।
*कैम्प स्थल पर मनाया रोजगार दिवस*
रायपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पिपलिया कला में मनरेगा श्रमिकों की मौजूदगी में रोजगार दिवस मनाया। कैम्प में मनरेगा श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें 125 दिवस रोजगार की गारंटी के कार्ड सौपें। इससे श्रमिको ने केक काट कर खुशी का इजहार किया तथा सरकार का आभार व्यक्त किया।
*किस योजना में कितने पंजीयन*
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना - 260680
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना - 334454
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना - 334454
मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना - 21541
मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना - 317561
कामधेनु पशु बीमा योजना - 181471
मुख्यमंत्री गैस सब्सिडी योजना - 137538
मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना - 159304
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना -208811
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना - 15923
(पंजीयन संख्या 24 अप्रैल से 30 मई शाम 6 बजे तक की)
टिप्पणियाँ