एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करने वाली अर्न्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश।
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करने वाली अर्न्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश।
तीन शातिर अभियुक्त गिरफतार कर विभिन्न बैंको के 123 एटीएम कार्ड सहित घटना में प्रयुक्त कार बरामद | > राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, केरल, चेन्नई में दो दर्जन से अधिक वारदाते स्वीकार की ।
श्री गगनदीप सिंगला IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया दिनांक 09.05.2023 को नहर पुलिया यूनियन बैंक के एटीएम पर प्रार्थी श्री शिवसिंह राजपुरोहित के साथ एटीएम बदलकर 25000 रू निकालने की वारदात को गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु श्री प्रवीण नायक नूनावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व श्री अनिल सारण पुलिस उपधीक्षक पाली शहर के मार्गदर्शन में थानाधिकारी श्री रविन्द्रसिंह खींची नि.पु पुलिस थाना कोतवाली के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1. श्री पुखाराम पटेल सौनी पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली। 2. श्री जितेंद्र बागौरा कानि 719 पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली । 3. श्री महेश कानि। 370 पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली।
4. श्री पुखसिंह कानि. 1359 पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली।
घटना का विवरण :- प्रार्थी श्री शिवसिंह राजपुरोहित निवासी बापूनगर पाली ने बताया की दिनांक 09.05.2023 को करीब 03:30 पीएम पर नहर पुलिया यूनियन बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने गया था उसी वक्त तीन लड़के मेरे पीछे आये पैसे निकालकर देने के बहाने से मेरा एटीएम कार्ड बदलकर वैसा ही दूसरा एटीएम कार्ड मेरे को दे दिया व रात्रि में मेरे पास कुल 25000 रू निकालने का मैसेज आया तो मुझे पता चला की मेरा एटीएम बदलकर पैसे निकाल लिये गये है। वगैरा रिपोट पर पुलिस थाना कोवताली में प्रकरण संख्या 170 धारा 420, 406 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस थाना कोवताली की टीम द्वारा तत्परता से घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये जाकर अज्ञात मुलजिमानो के हुलिये की पहचान कर घटना में प्रयुक्त कार की पहचान कर जिले में घटना में प्रयुक्त कार व मुलजिमानो की तलाश प्रारम्भ की गई। दिनांक 13.05.2023 को पुलिस थाना कोतवाली की टीम के द्वारा उक्त मुलजिमानो का मय कार के दस्तयाब कर थाना हाजा पर लाया गया दौराने पूछताछ के मुलजिमानो के द्वारा पाली शहर में हुई एटीएम बदलकर वारदातों का करना स्वीकार किया तथा साथ ही गहनता से पूछताछ करने पर अजमेर उदयपुर, राजसमंद, मध्यप्रदेश, केरल, चेन्नई व गुजरात में दर्जनभर वारदात करना स्वीकार किया गया हैं। अभियुक्तों से विभिन्न बैंको के 123 एटीएम कार्ड बरामद किये गये है। मुजजिमानो से पूछताछ जारी है तथा और भी वारदात के खुलासा होने की सभावना है।
टिप्पणियाँ