जयपुर: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट..!!

जयपुर: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट..!!

*Jul 09, 2023 05:35:20 pm*




*जयपुर:* राजस्थान के कई जिलों में शनिवार से बारिश का दौर जारी है। प्रदेशभर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात दर्ज हुई। जिससे दिन के पारे में भी कमी आई।

*9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट:*

मौसम केंद्र के अनुसार अलवर, दौसा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, पाली जिलों में आरेंज अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। तेज आंधी से कमजोर कच्चे घरों की दीवारें गिर सकती हैं। साथ ही बिजली की लाइनें, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं । कहीं-कहीं पर पर जल भराव भी हो सकता है।

*17 जिलों में येलो अलर्ट:*

वहीं जयपुर, अजमेर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, जोधपुर, उदयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। तेज आंधी से कमजोर कच्चे घरों की दीवारें गिर सकती हैं। साथ ही बिजली की लाइनें, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं । कहीं-कहीं पर पर जल भराव भी हो सकता है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार