जयपुर: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट..!!
जयपुर: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट..!!
*Jul 09, 2023 05:35:20 pm*
*जयपुर:* राजस्थान के कई जिलों में शनिवार से बारिश का दौर जारी है। प्रदेशभर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात दर्ज हुई। जिससे दिन के पारे में भी कमी आई।
*9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट:*
मौसम केंद्र के अनुसार अलवर, दौसा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, पाली जिलों में आरेंज अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। तेज आंधी से कमजोर कच्चे घरों की दीवारें गिर सकती हैं। साथ ही बिजली की लाइनें, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं । कहीं-कहीं पर पर जल भराव भी हो सकता है।
*17 जिलों में येलो अलर्ट:*
वहीं जयपुर, अजमेर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, जोधपुर, उदयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। तेज आंधी से कमजोर कच्चे घरों की दीवारें गिर सकती हैं। साथ ही बिजली की लाइनें, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं । कहीं-कहीं पर पर जल भराव भी हो सकता है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
टिप्पणियाँ