नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर
मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर
देसुरी पाली
जिले की देव नगरी नाड़ोल की धन्यधरा पर श्री मातारानी भटियाणी मंदिर पर पंचम वर्षगांठ महोत्सव को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन दिनांक 3 फरवरी से लेकर 4 फरवरी 2023 तक चलेगा।
जिसको लेकर आज शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन भजन सम्राट महेंद्र सिंह राठौर व मनीष परिहार के द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी।
साथ ही भक्तों के लिए इस वर्षगांठ पर भामाशाह परिवार की ओर से महा प्रसादी का भी आयोजन किया गया है।
जिसको लेकर भव्य तैयारियां भी जा रही है तथा गांव गांव जाकर लोगो को इसका आमंत्रण दे रहे है।
टिप्पणियाँ