आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ ,सांसद पी पी चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,ड्राईवर को साफा माला पहनाई ,सांसद ने स्टेशन के सम्पूर्ण विकास की बात कहि, मोदि जी के अमृत स्टेशन  योजनामे रानी को सामील किया पन्द्रह करोड का विकास कार्य होगा,विद्यायक जोरामजी ने अपने विचार रखे ,विभीन्न ट्रेनो के ठहराव की मांग रखी ,डि आर एम  अजमेर जगदीश धनखड , ने सांसद विघायक जिला प्रमुख का स्वागत रेल वे की तरफ से साफा माला  साल ओढ़ाकर स्वागत किया,रानी भाजपा मडल की तरफ से 5 1 किलो का हार पहना कर किया स्वागत ,रानी भाजपा मंडल की तरफ से सभी रेल अधिकारीयो का किया स्वागत, डि आर एम जगदीश धनखड  ,वरीष्ठ  मंडल वाणिज्य प्रबन्ध श्री वि वेक रावत अजमेर, भाजपा जिला अध्यक्ष मछाराम परमार, पुष्पेन्द्रसीह विधायक ,का हुआ स्वागत ,भाजपा माडल अध्यक्ष जयन्तीलाल वैष्णव , जय वर्द्धन राकावत नगरमालीका चैयर मेन भरत राठौड ,उपाअध्यक्ष डालचन्द मेवाडा,,गोडवाड रेल वे समिती के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा,कमलेश राज पुरोहित ने किया सांसद ,विघायक,रेल वे वरिष्ठ अधिकारीयो का साफा माला से किया स्वागत,किराना एशोसियशन अध्यक्ष भरत जैन घी,कपडा एंशोसियशन तरूण अरोडा,मुकेश राठौड,पुना प्रवासी सघ,राजुभाई मोरीया,दिनेश जैन,रमेश आर जैन,हेमन्त चौघरी,जोधाराम पार्षद,मनीष मेहतापार्षद,ललीत सोनी पार्षद,भरत जीनगर,प्रवीन चौहान,नीतू राठौड,गोपी माली,रमेश माली,हिम्मत मालवीय,क्रार्य क्रम की मुख्य बाते  हास्पीटल अन्डर ब्रीज को चौडा करने की घोषणा सांसद द्धारा कि गई ,सेड ,टिकट खीङकी,प्लेट फार्म २ पर ,शौसालय प्लेट फार्म  पर तथा मेन बाजार मे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार