एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का फाइनल मैच एक्यूजे क्लब जीता
एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का फाइनल मैच एक्यूजे क्लब जीता
- विजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किए गए
सोजत। देशवाली सिपाई समाज की और ईद के मुबारक मौके पर एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में समाज के युवा नौजवानों ने उत्साह से भाग लिया एवं खेल को खेल की भावना से खेला।
देशवाली सिपाई समाज के युसूफ रजा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल तरह इस साल भी ईदुल अजहा के मुबारक मौके पर देशवाली सिपाई समाज की एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की 6 टीमों ने उत्साह से भाग लिया।क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला एक्यूजे क्लब व जीबी क्लब के बीच रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें एक्यूजे क्लब ने फाइलन में जीत हालिस। प्रतियोगिता के दौरान समाज के खिलाडिय़ों ने खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विजेताओं को ट्राफी व पुरस्कारों, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर ने कहा कि समाज प्रतियोगिता का आयोजनों युवाओं का मनोबल बढ़ता है। साथ ही आगे जाकर समाज का नाम रोशन करते है। वहीं समाज सेवी व ठेकेदार युसूफ रजा खान ने कहा कि समाज में शिक्षा व खेल प्रति अलख जगानी होगी। ताकि समाज के युवा आगे बढ़ सके और अपना व अपने देश का नाम रोशन कर सके।
नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम, पूर्व चेयरमैन मोहनलाल टाक, मुस्लिम समाज सदर इन्साफ खान, देशवाली सिपाही समाज सदर शहजाद खान, व आयोजनकर्ता कैसियर हारून खान, सेकेट्री फिरोज खान, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आसिफ मार्बल, नायब सदर आमिर रज़ा व भामाशाह एवं देशवाली सिपाही समाज के बड़े बुर्जुग व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- विजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किए गए
सोजत। देशवाली सिपाई समाज की और ईद के मुबारक मौके पर एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में समाज के युवा नौजवानों ने उत्साह से भाग लिया एवं खेल को खेल की भावना से खेला।
देशवाली सिपाई समाज के युसूफ रजा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल तरह इस साल भी ईदुल अजहा के मुबारक मौके पर देशवाली सिपाई समाज की एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की 6 टीमों ने उत्साह से भाग लिया।क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला एक्यूजे क्लब व जीबी क्लब के बीच रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें एक्यूजे क्लब ने फाइलन में जीत हालिस। प्रतियोगिता के दौरान समाज के खिलाडिय़ों ने खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विजेताओं को ट्राफी व पुरस्कारों, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर ने कहा कि समाज प्रतियोगिता का आयोजनों युवाओं का मनोबल बढ़ता है। साथ ही आगे जाकर समाज का नाम रोशन करते है। वहीं समाज सेवी व ठेकेदार युसूफ रजा खान ने कहा कि समाज में शिक्षा व खेल प्रति अलख जगानी होगी। ताकि समाज के युवा आगे बढ़ सके और अपना व अपने देश का नाम रोशन कर सके।
नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम, पूर्व चेयरमैन मोहनलाल टाक, मुस्लिम समाज सदर इन्साफ खान, देशवाली सिपाही समाज सदर शहजाद खान, व आयोजनकर्ता कैसियर हारून खान, सेकेट्री फिरोज खान, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आसिफ मार्बल, नायब सदर आमिर रज़ा व भामाशाह एवं देशवाली सिपाही समाज के बड़े बुर्जुग व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ