तूफान पीड़ित परिवार का दुःख बांटने पहुंची राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल

तूफान पीड़ित परिवार का दुःख बांटने पहुंची राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल




पाली, 22 जून। राजस्थान राज्य आर्थिक वर्ग आयोग के सदस्य  शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप आमजन को राहत प्रदान करने के साथ तूफान पीड़ितों के परिवार के पास पहुंचकर उनके दुखों में सम्मिलित होने व दुख बाटने  राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष राज्यमंत्री संगीता बेनीवाल पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची ।




राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल गुरुवार को सुमेरपुर विधानसभा के गाँव आंकड़ावास चौधरीयान में स्थानीय निवासी पवन के पानी में डूबने से असामयिक निधन की घटना पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंची एव सरकार द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति उनके दुख में सम्मिलित होने जैसे भाव को प्रकट कर उनके साथ खड़े रहने सहयोग देने की भावना रखने का विश्वास दिलाया  और पीड़ित परिवार को  सरकार की मंशा अनुरूप हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।

बेनीवाल व निम्बाडा ने मृतक पवन की माता देवी एवं पिता लक्ष्मण के पास बैठकर आत्मीयता से उनकी पीड़ा को सुना मृतक की छोटी बहन व भाई को भी दुलार से इस दुखद घड़ी में सहन शक्ति रखने को कहा और साथ पढ़कर परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित भी किया।

इसी मोके पर निम्बाड़ा ने कहा सरकार आपके में  दुःख सम्मिलित हैं और यथा सम्भव शीघ्र ही आपके परिवार को सहायता मुहैया कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव समाजसेवी श्री भूराराम सीरवी ने भी संवेदना व्यक्त की।

यह भी रहे मौजूद -

इस दौरान श्री बाबूलाल दैय्या, प्रताप राम चौधरी ,सुमेर सिंह, सरपंच, वार्ड पंचगण अजीत सिंह दिनेश कुमार दैय्या एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार