अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लिया संकल्प।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लिया संकल्प।
रानी पाली
आज रानी उपखंड क्षेत्र सहित आस पास की सभी स्कूल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
जहां आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवन्द कलां
में योग दिवस मनाया ।
इस दौरान सभी ने भद्रासन,बज्रासन।अर्द्धउष्ट्रासन एवं उष्ट्रासन। शशकासन । उत्तान
मंडुकासन. वक्रासन उल्टा लेटकर आसन मकरासन। भुजंगासन आदि योग किए गए।
इस मौके पर हंसाराम मेघवाल।गोविंदसिंह चारण।महावीरसिंह ।रूपाराम बोस।चुन्नीलाल रांगी।प्रताप राम बोस।सुगनसिंह।प्रवीन बावल।गजेंद्र सिंह।प्रवीण रांगी। गनपत बोस।नारायणलाल परिहार।सुरेन्द्र बावल।कन्याबोस।मनीष बावल। आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ