जीवन्द कला में पेयजल संकट,नही कोई सुध लेने वाला

जीवन्द कला में पेयजल संकट,नही कोई सुध लेने वाला


रानी पाली



रानी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जीवन्द कला में इन दिनों पीने के पाली की भारी किल्लत देखने को मिल रही है।गत दिनों चक्रवाती तूफान बिफरजोय के तेज हुई बारिस के बाद
बिजली की समस्या बन गई थी उसके ठीक होने के बाद भी पानी की सप्लाई नही दी जा रही है।
जिसके कारण ग्रामीणों को दूर दराज से जाकर पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। तथा पीने की पानी की समस्या आ रही है।लेकिन अभी तक उसको लेकर कोई कार्यवाई नही हो रही है।
जबकि पानी की बात करे तो तेज़ बारिस कुंए फूल पानी से भरे पड़े है।लेकिन समय पर पानी नही दिया जा रहा।जिसके कारण गांव में पीने के पानी की भारी समस्या हो गई है।

सवांददाता
जुगल किशोर बावल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार