जीवन्द कला में पेयजल संकट,नही कोई सुध लेने वाला
जीवन्द कला में पेयजल संकट,नही कोई सुध लेने वाला
रानी पाली
रानी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जीवन्द कला में इन दिनों पीने के पाली की भारी किल्लत देखने को मिल रही है।गत दिनों चक्रवाती तूफान बिफरजोय के तेज हुई बारिस के बाद
बिजली की समस्या बन गई थी उसके ठीक होने के बाद भी पानी की सप्लाई नही दी जा रही है।
जिसके कारण ग्रामीणों को दूर दराज से जाकर पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। तथा पीने की पानी की समस्या आ रही है।लेकिन अभी तक उसको लेकर कोई कार्यवाई नही हो रही है।
जबकि पानी की बात करे तो तेज़ बारिस कुंए फूल पानी से भरे पड़े है।लेकिन समय पर पानी नही दिया जा रहा।जिसके कारण गांव में पीने के पानी की भारी समस्या हो गई है।
सवांददाता
जुगल किशोर बावल
टिप्पणियाँ