जीवन्द कला में श्री चारभुजा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का हुआ भव्य आयोजन।

जीवन्द कला में श्री चारभुजा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का हुआ भव्य आयोजन।

  रानी पाली
@जुगल किशोर बावल



रानी उपखंड के जीवन्द कलां में श्री चारभुजा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन मानाराम सुपुत्र स्व.समाराम मालवीय लोहार (भीनमाला पंवार )की ओर से हुआ ।तथा विधि विधान से मन्त्रो उच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व गांव में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
साथ ही एक शाम चारभुजा के नाम नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व प्रधान प्रतिनिधि गिरधारीसिंह के सानिध्य में हुआ जिसमें भजन कलाकार प्रवीण पूरी गोस्वामी ऐड पार्टी सहित तनुश्री मालवीय डायलाना कलां ने गणपति वंदना के साथ भजनों का आगाज़ किया। तथा एक से बढ़कर एक भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी।इस दौरान रमेश मालवीय ने मंच संचालन किया।
साथ ही सुबह हवन यज्ञ करते हुए मूर्ति स्थापना की जिसको लेकर बाहर से आए लोगो के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया।

यह भव्य आयोजन प्रतिष्ठान श्री चारभुजा मेडिको पूना।श्री चारभुजा मेडिकल ऐंड जनरल स्टोर खिंवाड़ा,श्री चारभुजा कंस्ट्रक्शन जीवन्द कलां द्वारा किया गया।

इस मोके पर प्रभुलाल मालवीय अध्यक्ष अखिल भारतीय मालवीय लोहार समाज।विधायक बाली पुष्पेंद्र सिंह राणावत। प्रधान प्रतिनिधि गिरधारीसिंह मेड़तिया। पूर्व प्रधान व वर्तमान पँचायत समिति सदस्य नवरतन चौधरी। विश्वपाल सिंह मेड़तिया। डॉ विकास मालवीय।बस्तीमल। डॉ कृष्ण गोपाल।हिम्मतराम भाटोतरा। मांगीलाल चोधरी। कानाराम चौधरी।जगदीश कुमार।कुंपाराम ।बाबूलाल।सुरेश कुमार।विजय कुमार।कालूराम।ताराचंद।अशोक बोस। ।आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार