नकबजनी वारदात करने वाली अर्न्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश।
नकबजनी वारदात करने वाली अर्न्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश।
'कुल 04 आरोपी गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त मारुति स्वीप्ट डिजायर कार बरामद ।
पाली राजस्थान
श्री डॉ गगनदीप सिंगला PS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 04.06.2023 को प्रार्थी श्री मोहनलाल पुत्र श्री दनाराम जी कुमावत निवासी सूर्या कोलोनी पाली ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 04.06.023 को अज्ञात चोरों द्वारा मेरे रहवासी मकान के ताले तोडकर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नकद रुपये चुराकर ले गये। उक्त चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु श्री भोमाराम आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में श्री अनिल सारण पुलिस उपनिरीक्षक पाली शहर व धानाधिकारी विक्रम सान्दु नि.पु. पुलिस थाना टी.पी. नगर के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1. श्री हेमाराम एचसी 706 पुलिस थाना ट्रासपोर्ट नगर पाली। 2. श्री जस्साराम कानि 611 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली।
3. श्री रामनिवास कानि. 1300 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली। 4. श्री सुरज चौधरी कानि 1488 पुलिस थाना ट्रासपोर्ट नगर पाली विशेष भूमिका)
5. श्री रामनिवास कानि 69 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली। 6. श्री जितेन्द्र कानि 1015 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली
घटना का विवरण - दिनांक 04.06.2023 को प्रार्थी मोहनलाल पुत्र स्व वनारामजी जाति कुमावत उम्र 58 वर्ष निवासी सूर्या कॉलोनी पाली पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली का इस प्रकार है कि मैं मेरे परिवार सहित हिमतनगर, अहमदाबाद रहता हूँ तथा वहीं पर व्यापार करता हूँ। मेरे उक्त मकान में श्री राकेश पुत्र नारायणजी देवासी निवासी माण्डावास थाना शिवपुरा जिला पाली द्वितीय मंजिल पर किराये रहता है। दिनांक 04.062023 को मेरा किरायेदार अपने परिवार सहित उनके कोई मिलने वालों के यहां शादी समारोह में गांव चले गये थे घर पर कोई नहीं था। रात्रि में किसी अज्ञात चोरों द्वारा मेरे मकान का ताला तोड़कर मेरे व किरायेदार के सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुरा कर लग गये। यह घटना दिनांक 04:
06:2023 की रात्रि में हुई है। घटना की एफआईआर दर्ज रजिस्टर की जाकर थानाधिकारी पुलिस थाना टीपी नगर मय टीम के घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये जाकर मुलजिमानो के हुलिये के आधार घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी जानकारी जुटाकर व टीम द्वारा कडी मेहनत करते हुए अर्न्तराज्जीय गिरोह के 04 पुरुष मुलजिमानों को मारुति स्वीप्ट डिजायर कार सहित दश्तयाब करने में सफतलता प्राप्त की है एवं उक्त वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
गिरफतारदा मुलजिम का विवरण - 1. श्री इन्द्रराज पुत्र श्री धर्मपाल जाति कुम्हार उन 44 साल निवासी 208 का वार्ड नं 14 सतु कोलोनी पुलिस थाना सरदार शहर जिला चुरू
2
श्री सज्जन कुमार पुत्र श्री हंसराज जाति कुम्हार उम्र 32 निवासी अमरपुरा तहसील अबोहर पुलिस थाना भाववाला जिला
फाजिल्का पंजाब |
3 4 श्री संजय कुमार श्योपतराम जाति राव भाट उम्र 25 साल निवासी वार्ड न 40 पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन हनुमानगढ़।। श्री राजवीन्द्र सिंह पुत्र श्री जीवनसिंह जाति मजबी सिक्ख उम्र 31 साल निवासी चार्ड नं 06 कालिया पुलिस थाना सदर जिला श्रीगंगानगर।
जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली
टिप्पणियाँ