नाडोल में गन्दगी का आलम समय पर नही होती सफाई

नाडोल में गन्दगी का आलम समय पर नही होती सफाई

देसूरी पाली



देसूरी उपखंड क्षेत्र के नाडोल कस्बे में इन दिनों साफ सफाई को लेकर काफी खस्ताहाल है।
जगह जगह गन्दगी के ढेर देखे जा रहे है। तो वही दूसरी ओर नाली निर्माण सही नही होने से नालियों के पानी का जल भराव हो रहा है जिससे गन्दगी पनप रही है।



मोहल्ले वासियो ने बताया कि ग्राम पँचायत को बार बार अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही जिससे बीमारिया फैलने का खतरा बढ़ गया है।खास कर नाडोल शनि देव मन्दिर के पास गली में भी बदबूदार गन्दगी तेजी से बढ़ रही है।न ही साफ सफाई की जा रही न ही उसमे पानी डालकर साफ किया जा रहा।जिससे मोहल्ले वासियो ने आक्रोश जताया है।




रिपोर्ट
देवराज ओझा नाडोल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार