नाडोल में गन्दगी का आलम समय पर नही होती सफाई
नाडोल में गन्दगी का आलम समय पर नही होती सफाई
देसूरी पाली
देसूरी उपखंड क्षेत्र के नाडोल कस्बे में इन दिनों साफ सफाई को लेकर काफी खस्ताहाल है।
जगह जगह गन्दगी के ढेर देखे जा रहे है। तो वही दूसरी ओर नाली निर्माण सही नही होने से नालियों के पानी का जल भराव हो रहा है जिससे गन्दगी पनप रही है।
मोहल्ले वासियो ने बताया कि ग्राम पँचायत को बार बार अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही जिससे बीमारिया फैलने का खतरा बढ़ गया है।खास कर नाडोल शनि देव मन्दिर के पास गली में भी बदबूदार गन्दगी तेजी से बढ़ रही है।न ही साफ सफाई की जा रही न ही उसमे पानी डालकर साफ किया जा रहा।जिससे मोहल्ले वासियो ने आक्रोश जताया है।
रिपोर्ट
देवराज ओझा नाडोल
टिप्पणियाँ