सादड़ी की ट्विंकल वर्मा रही टॉपर बनाए 97 प्रतिशत।
सादड़ी की ट्विंकल वर्मा रही टॉपर बनाए 97 प्रतिशत।
रानी पाली
आज आए 10 वी बोर्ड के नतीजों में जिले की सादड़ी की ट्विंकल वर्मा पुत्री छत्रभुज ने दिल्ली कॉन्वेंट एस आर के स्कूल सादड़ी की छात्र में बाजी मारी है तथा 10 वी बोर्ड में 97 वे प्रतिशत बनाकर अपने माता पिता और स्कूल का नाम ही नही अपितु पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ट्विंकल वर्मा ने इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनो को दिया है।जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
तो वही अपनी पुत्री को माता दरिया कुमार व पिता चतुर्भुज ने उनका मुह मीठा करवा कर उसे बधाई दी।
इसको लेकर नानाजी मोडाराम,नानी अनिता। मामा ललित कुमार।मामी जी मनीषा । मामा प्रकाश भटनागर।मामी रेखा ।ने भी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल जीवन की कामना की है।
टिप्पणियाँ