राजहंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाडोल(अंग्रेजी माध्यम) की गीतांजली सिंह रही क्षेत्र में टॉपर बनाए 96प्रतिशत
राजहंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाडोल(अंग्रेजी माध्यम) की गीतांजली सिंह रही क्षेत्र में टॉपर बनाए 96प्रतिशत
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 10वी बोर्ड के नतीजों में आज गीतांजली सिंह पुत्री जसूमति कंवर और रघुराज सिंह ने जो राजहंस पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल नाडोल में अध्ययनरत छात्रा है ने बाजी मारी तथा 10वी बोर्ड में 96प्रतिशत अंक बनाकर अपने माता पिता और स्कूल के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गीतांजली सिंह ने इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनो को दिया है। जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वही विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन लता चारण तथा राजा राम मकवाना ने टॉपर्स को बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गीतांजली सिंह का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाकर अपने माता पिता के सपनो को पूरा करने का है। इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100%रहा है।
टिप्पणियाँ