संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

3 सितम्बर को होगा ब्राह्मणो का महासंगम, प्रदेश भर के 51 हजार बूथ से होगें विप्र बंधू शामिल

चित्र
3 सितम्बर को होगा ब्राह्मणो का महासंगम, प्रदेश भर के 51 हजार बूथ से होगें विप्र बंधू शामिल 200 विधानसभाओं के बनाये जा रहे हैं प्रभारी पाली 23 जून।  सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मणों के महासंगम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरूआत दौसा, लालसोट, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी व टोंक से हो चुकी है।  इस महासंगम में प्रदेश के हर बूथ से कम से कम 10 ब्राह्मणों को आमंत्रित किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश के कुल 51 हजार बूथो पर समाज के बंधुओं से सम्पर्क किया जायेगा और 200 विधानसभाओं के प्रभारी बनाये जा रहे है। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 3 सितम्बर को आयोजित होने वाले महासंगम के प्रति समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसलिये इस बार पहलीबार प्रदेश की 200 की 200 विधानसभाओं से समाज बंधुओं को जयपुर बुलाया जा रहा है और समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिये जायेगें उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जायेगा।  मिश्रा ने बताया कि इस महासंगम में ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करने, समाज को एकज...

जीवन्द कला में पेयजल संकट,नही कोई सुध लेने वाला

चित्र
जीवन्द कला में पेयजल संकट,नही कोई सुध लेने वाला रानी पाली रानी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जीवन्द कला में इन दिनों पीने के पाली की भारी किल्लत देखने को मिल रही है।गत दिनों चक्रवाती तूफान बिफरजोय के तेज हुई बारिस के बाद बिजली की समस्या बन गई थी उसके ठीक होने के बाद भी पानी की सप्लाई नही दी जा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को दूर दराज से जाकर पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। तथा पीने की पानी की समस्या आ रही है।लेकिन अभी तक उसको लेकर कोई कार्यवाई नही हो रही है। जबकि पानी की बात करे तो तेज़ बारिस कुंए फूल पानी से भरे पड़े है।लेकिन समय पर पानी नही दिया जा रहा।जिसके कारण गांव में पीने के पानी की भारी समस्या हो गई है। सवांददाता जुगल किशोर बावल

जोधपुर-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मिली दो लाख की आर्थिक सहायता

चित्र
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मिली दो लाख की आर्थिक सहायता *सिर्फ 12 रुपए में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का मिला लाभ* जोधपुर।   यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की चौपासनी रोड शाखा के ग्राहक नजीर खान की 7 दिसंबर 2022 को मकान पर मजदूरी करते हुए ऊंचाई से गिरने के कारण मृत्यु हो गई थी। मृतक ग्राहक का बेटा  रमजान अपने पिताजी के बचत खाते को बंद कराने के लिए शाखा में आया। तब शाखा प्रबंधक प्रेम चंद सुथार ने खाते की जांच की और पाया कि मृतक का महज 12 रुपए देकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कराया गया बीमित ग्राहक था। इस पर शाखा प्रबंधक ने मृतक के वारिस रमजान को उनके पिताजी की दुर्घटना से संबंधित सारे कागजात बैंक को सुपुर्द करने की सलाह दी। तथा सम्बंधित कागजात मिलने पर बैंक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राहक का ऑनलाइन दावा प्रस्तुत किया। जिस पर ग्राहक के नामिति पुत्र रमजान को गुरुवार को यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 2 लाख की आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रदान की गई।  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के क्षेत्र प्रमुख संजीव रंजन सहाय ने...

तूफान पीड़ित परिवार का दुःख बांटने पहुंची राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल

चित्र
तूफान पीड़ित परिवार का दुःख बांटने पहुंची राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल पाली, 22 जून। राजस्थान राज्य आर्थिक वर्ग आयोग के सदस्य  शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप आमजन को राहत प्रदान करने के साथ तूफान पीड़ितों के परिवार के पास पहुंचकर उनके दुखों में सम्मिलित होने व दुख बाटने  राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष राज्यमंत्री संगीता बेनीवाल पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची । राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल गुरुवार को सुमेरपुर विधानसभा के गाँव आंकड़ावास चौधरीयान में स्थानीय निवासी पवन के पानी में डूबने से असामयिक निधन की घटना पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंची एव सरकार द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति उनके दुख में सम्मिलित होने जैसे भाव को प्रकट कर उनके साथ खड़े रहने सहयोग देने की भावना रखने का विश्वास दिलाया  और पीड़ित परिवार को  सरकार की मंशा अनुरूप हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया । बेनीवाल व निम्बाडा ने मृतक पवन की माता देवी एवं पिता लक्ष्मण के पास बैठकर आत्मीयता से उनकी पीड़ा को सुना मृतक की छोटी बहन व भाई को भी दुलार से इस दुखद घड़...

जिले में बिपरजॉय तूफान से हुई अतिवृष्टि के बाद राहत प्रबंधन की पुख्ता कार्यवाही के जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

चित्र
पाली, 22 जून। जिले में बिपरजॉय तूफान से हुई अतिवृष्टि के बाद राहत प्रबंधन की पुख्ता कार्यवाही के जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गुरूवार को वीसी के मार्फत चक्रवात के कारण हुए नुकसान से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। उन्होने उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन एवं आपदा राहत प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि चक्रवात से जिन क्षेत्र के मकानों में दरारें आई उनका निरीक्षण कर शीध्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करवाई जा सकें।   उन्होने सड़कों के कटाव को ठीक करने के निरीक्षण कर उन्हें दुरूस्त करने की कार्यवाही करने एवं क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मत की व्यवस्था करने की बात कहीं। मेहता ने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे टीमें बनाकर दो दिन में पूरा कर रिपोर्ट करें, साथ ही डूब क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को अन्य़त्र समुचित स्थानों पर रखने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने एसडीआरएफ टीमों के लिए गाइड लाईन तैयार कर उसी के अनुरूप कार्यवाही करने, अतिक्रमणों को ...

रजलानी- शिवनाथनगर में कई महत्वपूर्ण सौगातें समर्पित की

चित्र
रजलानी- शिवनाथनगर में कई महत्वपूर्ण सौगातें समर्पित की है जो इस प्रकार है रजलानी- 1. घर घर नल योजना* में 4 करोड़ की लागत से 54 किमी पाईप लाईन बिछाकर पानी की समस्या से दिलाई निजात। 2. उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत। 3. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 11 पदों की दिलाई स्वीकृति। 4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाया। 5. रजलानी से शिवनगर तक डामर सड़क व सीसी की सौगात। 6. रजलानी में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) की स्वीकृति। 7. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए करवाई 50 लाख की घोषणाएँ (35 लाख से हॉल व कमरे निर्माण, 10 लाख से विद्यालय मरम्मत, 5 लाख से टीनशेड निर्माण)। 8. प्रशासन गाँवों के संग अभियान में सर्वाधिक पट्टे वितरण व अन्य कामकाजों में रजलानी ने हासिल किया जिले में प्रथम स्थान। 9. पशुओं के लिए 36 लाख रुपये की लागत से राजकीय पशु चिकित्सालय की दिलाई सुविधा। 10. गाँव में सुचारू आवागमन हेतु राज्य राजमार्ग 145 की स्वीकृति करवाकर राज्य सरकार से बजट जारी जिसका कार्य प्रगति पर है। 11. आयावाला नाडा में ट्यूबवेल खुदवाकर ...

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लिया संकल्प।

चित्र
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लिया संकल्प। रानी पाली आज रानी उपखंड क्षेत्र सहित आस पास की सभी स्कूल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जहां आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवन्द कलां    में योग दिवस मनाया । इस दौरान सभी ने भद्रासन,बज्रासन।अर्द्धउष्ट्रासन एवं उष्ट्रासन। शशकासन । उत्तान मंडुकासन. वक्रासन उल्टा लेटकर आसन मकरासन। भुजंगासन आदि योग किए गए। इस मौके पर हंसाराम मेघवाल।गोविंदसिंह चारण।महावीरसिंह ।रूपाराम बोस।चुन्नीलाल रांगी।प्रताप राम बोस।सुगनसिंह।प्रवीन बावल।गजेंद्र सिंह।प्रवीण रांगी। गनपत बोस।नारायणलाल परिहार।सुरेन्द्र बावल।कन्याबोस।मनीष बावल। आदि मौजूद रहे।

जीवन्द कला में श्री चारभुजा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का हुआ भव्य आयोजन।

चित्र
जीवन्द कला में श्री चारभुजा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का हुआ भव्य आयोजन।   रानी पाली @जुगल किशोर बावल रानी उपखंड के जीवन्द कलां में श्री चारभुजा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन मानाराम सुपुत्र स्व.समाराम मालवीय लोहार (भीनमाला पंवार )की ओर से हुआ ।तथा विधि विधान से मन्त्रो उच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व गांव में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही एक शाम चारभुजा के नाम नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व प्रधान प्रतिनिधि गिरधारीसिंह के सानिध्य में हुआ जिसमें भजन कलाकार प्रवीण पूरी गोस्वामी ऐड पार्टी सहित तनुश्री मालवीय डायलाना कलां ने गणपति वंदना के साथ भजनों का आगाज़ किया। तथा एक से बढ़कर एक भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी।इस दौरान रमेश मालवीय ने मंच संचालन किया। साथ ही सुबह हवन यज्ञ करते हुए मूर्ति स्थापना की जिसको लेकर बाहर से आए लोगो के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया। यह भव्य आयोजन प्रतिष्ठान श्री चारभुजा मेडिको पूना।श्री चारभुजा मेडिकल ऐंड जनरल स्टोर खिंवाड़ा,श्री चारभुजा कंस्ट्रक्शन जीवन्द कलां द्वारा किया गया। इस मोके पर प्र...

नकबजनी वारदात करने वाली अर्न्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश।

चित्र
नकबजनी वारदात करने वाली अर्न्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश। 'कुल 04 आरोपी गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त मारुति स्वीप्ट डिजायर कार बरामद ।  पाली राजस्थान श्री डॉ गगनदीप सिंगला PS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 04.06.2023 को प्रार्थी श्री मोहनलाल पुत्र श्री दनाराम जी कुमावत निवासी सूर्या कोलोनी पाली ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 04.06.023 को अज्ञात चोरों द्वारा मेरे रहवासी मकान के ताले तोडकर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नकद रुपये चुराकर ले गये। उक्त चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु श्री भोमाराम आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में श्री अनिल सारण पुलिस उपनिरीक्षक पाली शहर व धानाधिकारी विक्रम सान्दु नि.पु. पुलिस थाना टी.पी. नगर के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया। गठित टीम :- 1. श्री हेमाराम एचसी 706 पुलिस थाना ट्रासपोर्ट नगर पाली। 2. श्री जस्साराम कानि 611 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली। 3. श्री रामनिवास कानि. 1300 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली। 4. श्री सुरज चौधरी कानि 1488 पुलिस थाना ट्रासपोर्ट नगर पाली विशेष भूमि...

राजस्थान रोडवेज प्रशासन की बड़ी पहल

चित्र
राजस्थान रोडवेज प्रशासन की बड़ी पहल चालक परिचालकों को प्रशिक्षित करने के लिए बड़ी पहल चालक और परिचालकों को दिया जाएगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण ईंधन बचत, सुरक्षात्मक वाहन संचालन और व्यवहार कुशलता के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण हर डिपो से एक चालक और एक परिचालक प्रत्येक बैच में शामिल होंगे जून 2023 से मार्च 2024 तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी ने जारी किए आदेश

लंपी रोग से गायों की मौत को लेकर मिलेगा मुआवजा;मुख्यमंत्री

चित्र
पशुपालन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर लंपी रोग से गायों की मौत को लेकर मिलेगा मुआवजा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 50 हजार पशुपालकों को देंगे मुआवजा करीब 180 करोड़ की राशि पशुपालकों के खाते में होगी हस्तांतरित 16 जून को जेइसीसी सीतापुरा में आयोजित होगा कार्यक्रम प्रत्येक गोवंश के लिए 40 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा CM गहलोत ने इसे लेकर की थी बजट घोषणा लंपी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के तहत आयोजन पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा, लंपी को लेकर मुआवजा देने वाला राजस्थान पहला राज्य

बिजोवा में हुई अहम बैठक,ग्रामीण भी रहे मोके पर मौजूद

चित्र
पाली, 06 जून। जिला लोकपाल श्री चैन सिंह पंवार द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सामाजिक अंकेक्षण जबाबदेही एवं पारदर्शिता सोसाइटी जयपुर के तत्वाधान में चल रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बिजोवा में पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित रहे ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच एवं ग्राम पंचायत के स्टाफ के द्वारा साफा पहनाकर माल्यार्पण द्वारा लोकपाल एवं बीआरपी पर्वत चौहान का स्वागत किया। सामाजिक अंकेक्षण दल को 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत तूफानी जल निकासी एवं जल प्रबंधन के स्वीकृत कार्य के विरुद्ध खर्च की गई राशि रुपए दो लाख के सत्यापन हेतु अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए। सामाजिक अंकेक्षण के द्वारा पाया गया कि एमआईएस 2022 - 2023 प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 4 लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय किश्त का भुगतान किया जा चुका था उनके आवास अपूर्ण स्थिति में पड़े हुए थे ,उनमें से एक भूमिहीन, एक पलायन कर चुका, एक लापता और एक मृत्यु को प्राप्त हो चुका था ,का कोई विवरण नहीं दर्शाया गया था ,उपरोक्त लाभार्थियों की अनुशंसा सरपंच एवं वार्ड पंच द्वारा की गई थी अतः बिना सत्यापन के अनु...

पाली जिले में अब तक 20 लाख 73 हजार से अधिक पंजीयन

चित्र
महंगाई से मिलने लगी राहत तो बढा उत्साह पाली जिले में अब तक 20 लाख 73 हजार से अधिक पंजीयन पाली। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से हो रहे पंजीयन का लाभ मिलना शुरू होने के साथ ही आमजन में उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत पंजीयन कराने वाले तथा अप्रेल माह में गैस सिलेण्डर लेने वाले 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में प्रत्यक्ष लाभ का हस्तांतरण किया। योजना का लाभ मिलना प्रारंभ होने से आमजन में खुशी की लहर है तथा पंजीयन से वंचित परिवार भी कैम्प में पहुंच रहे हैं। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि जिले में अब तक 04 लाख 65 हजार से अधिक परिवारों को लाभान्वित करते हुए 20 लाख 73 हजार से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं।  *योजनावार पंजीयन संख्या* अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना - 272146 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना - 351980 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना - 351980 मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना  - 22731 मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना - 331752 कामधेनु पशु बीमा योजना - 197292 इंदिरा गांधी ग...

नाडोल में गन्दगी का आलम समय पर नही होती सफाई

चित्र
नाडोल में गन्दगी का आलम समय पर नही होती सफाई देसूरी पाली देसूरी उपखंड क्षेत्र के नाडोल कस्बे में इन दिनों साफ सफाई को लेकर काफी खस्ताहाल है। जगह जगह गन्दगी के ढेर देखे जा रहे है। तो वही दूसरी ओर नाली निर्माण सही नही होने से नालियों के पानी का जल भराव हो रहा है जिससे गन्दगी पनप रही है। k मोहल्ले वासियो ने बताया कि ग्राम पँचायत को बार बार अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही जिससे बीमारिया फैलने का खतरा बढ़ गया है।खास कर नाडोल शनि देव मन्दिर के पास गली में भी बदबूदार गन्दगी तेजी से बढ़ रही है।न ही साफ सफाई की जा रही न ही उसमे पानी डालकर साफ किया जा रहा।जिससे मोहल्ले वासियो ने आक्रोश जताया है। रिपोर्ट देवराज ओझा नाडोल

राजहंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाडोल(अंग्रेजी माध्यम) की गीतांजली सिंह रही क्षेत्र में टॉपर बनाए 96प्रतिशत

चित्र
राजहंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाडोल(अंग्रेजी माध्यम) की गीतांजली सिंह रही क्षेत्र में टॉपर बनाए 96प्रतिशत      माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के  10वी बोर्ड के नतीजों में आज गीतांजली सिंह पुत्री जसूमति कंवर और रघुराज सिंह ने जो राजहंस पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल नाडोल में अध्ययनरत  छात्रा है ने बाजी मारी तथा 10वी बोर्ड में 96प्रतिशत अंक बनाकर अपने माता पिता और स्कूल के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।                      गीतांजली सिंह ने इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनो को दिया है। जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वही विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन लता चारण तथा राजा राम मकवाना ने टॉपर्स को बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  गीतांजली सिंह का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाकर अपने माता पिता के सपनो को पूरा करने का है। इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100%रहा है।

तनुश्री ने बढ़ाया अपने माता-पिता का गौरव बनाए 78:83 प्रतिशत।

चित्र
तनुश्री ने बढ़ाया अपने माता-पिता का गौरव बनाए 78:83 प्रतिशत। पाली 2 जून। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शुक्रवार को घोषित कक्षा दशम के परीक्षा परिणाम मे आउटरीच मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने 78.83 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय व परिवार  का नाम रोशन किया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार आउटरीच मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा तनुश्री ने सीमित संसाधन होते हुए भी पढाई को अपना लक्ष्य मानते हुए निरन्तर अध्ययन किया है। इसी के फलस्वरूप उसने अच्छे अंको से परीक्षा उतीर्ण की । तनुश्री के पिता विक्रम सिंह परिहार राजकीय सेवा मे एस.एम.जे.बी.राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हाउसिंग बोर्ड मे मंत्रालयिक संवर्ग मे अपनी सेवाए दे रहे है वही माता रेणु कंवर गृहिणी है। पढाई के साथ तनुश्री ने बेडमिंटन समेत अन्य खेलो मे विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है। छात्रा के आशातित अंक लाने पर विद्यालय परिवार के एस.एस.रूबी डेनियल, तिरूमारन डेनियल, शिक्षा विभाग रेसा की श्रीमती शान्ति चौहान, शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ पाली के जिलाध्यक्ष मुकेश बोहरा, जसवंत सिंह शेखावत, भवानी सिंह भाटी, तेज सिंह...

सादड़ी की ट्विंकल वर्मा रही टॉपर बनाए 97 प्रतिशत।

चित्र
सादड़ी की ट्विंकल वर्मा रही टॉपर बनाए 97 प्रतिशत। रानी पाली आज आए 10 वी बोर्ड के नतीजों में जिले की सादड़ी की ट्विंकल वर्मा पुत्री  छत्रभुज ने दिल्ली कॉन्वेंट एस आर के स्कूल सादड़ी की छात्र में बाजी मारी है तथा 10 वी बोर्ड में 97 वे प्रतिशत बनाकर अपने माता पिता और स्कूल का नाम ही नही अपितु पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  ट्विंकल वर्मा ने इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनो को दिया है।जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है। तो वही अपनी पुत्री को माता दरिया कुमार व पिता चतुर्भुज ने उनका मुह मीठा करवा कर उसे बधाई दी। इसको लेकर नानाजी मोडाराम,नानी अनिता। मामा ललित कुमार।मामी जी मनीषा । मामा प्रकाश भटनागर।मामी  रेखा ।ने भी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल जीवन की कामना की है।