खिवाड़ा बालाजी मंदिर में डिजिटल चढ़ावे की शुरुआत-
जुगल किशोर बावल
खिवाड़ा बालाजी मंदिर में डिजिटल चढ़ावे की शुरुआत-
खिंवाड़ा 9 अप्रैल - खिवाड़ा कस्बे के अराध्य देव श्री बालाजी महाराज मंदिर में ट्रस्ट की ओर से डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है।
ट्रस्ट सचिव एडवोकेट निर्मल आचार्य ने बताया कि बालाजी मंदिर में QR कोड लगाए गए है, जिससे श्रद्धालु सीधे ट्रस्ट के खाते में चढ़ावे की राशि ज़मा करवा सकेंगे।
बालाजी मन्दिर ट्रस्ट सेवा समिति ने बैंक अकाउंट का QR कोड़ जारी मन्दिर परिसर एवं सभी सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप मे भेजा हैं।
सभी बालाजी भक्त इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
बालाजी मन्दिर परिसर में क्यूआर कोड बालाजी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष केवलचंद मांडोत, केसाराम चौधरी,सरपंच श्री पाल वैष्णव,
कोषाध्यक्ष दीपेश सोनी, सचिव एडवोकेट निर्मल आचार्य, मेला कमेठी अध्यक्ष बहादुर सिँह उदावत, उपाध्यक्ष हस्तीमल दर्जी, सह कोषाध्यक्ष भंवर लाल तेली,
2024 मेला आयोजक खेताराम चौधरी, पुजारी प्रकाश रावल, गजनीपुरा सरपंच कानाराम चौधरी, सहित कई ग्रामीणों के उपस्थिति में लगवाया गया।
टिप्पणियाँ