ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चैन चोरी करने वाले अर्न्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश
ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चैन चोरी करने वाले अर्न्तराज्जीय गिरोह
का पर्दाफाश |
> 04 महिलाओ सहित कुल 07 आरोपी गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त मारूति ईको वैन बरामद |
'देशभर से दर्जनभर चोरी की वारदात कबूली।
श्री डॉ. गगनदीप सिंगला IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 07.04. 2023 को सुबह करीब 11 बजे गोल निमड़ा माँ कृपा ज्वैलर्स पाली में दो महिलाओ और एक पुरुष द्वारा सोने की चैन दिखाने के बहाने से 12 ग्राम वजनी सोने की चैन चोरी कर के ले गये। चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु श्री प्रवीण कुमार नूनावत आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में श्री अनिल सारण पुलिस उपधीक्षक पाली शहर व थानाधिकारी रविन्द्र सिंह खींची नि.पु. पुलिस थाना कोतवाली के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1. श्री भलाराम सउनि पुलिस थाना कोतवाली ।
2. श्री भंवरूराम हैड कानि. 354 पुलिस थाना कोतवाली ।
3. श्री जितेन्द्र बागौरा कानि 719 पुलिस थाना कोतवाली (विशेष भुमिका) 4. श्री महेश कुमार कानि. 370 पुलिस थाना कोतवाली । (विशेष भुमिका)
5. श्री पीराराम कानि. 378 पुलिस थाना कोतवाली । 6. श्री विनोद कंवर मकानि 677 पुलिस थाना कोतवाली ।
घटना का विवरण :-
दिनांक 07.04.2023 को प्रार्थी विक्रम सोनी पुत्र श्री गुलाबचंद सोनी निवासी 10, खत्रीयों का बास, गोल निम्बडा, पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि आज करीबन 11 बजे दो महिलाएं एवं एक आदमी मेरी दुकान में आये और मुझे सोने की चैन दिखाने का बोले तो मैने ग्राहक समझ कर तीनो को सोने की चैन दिखाई। उक्त तीनों ने मुझे अपनी बातों में उलझा कर एक सोने की चैन को चुरा लिया। जब मुझे शक हुआ तो मैंने सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमें महिला द्वारा एक 12 ग्राम वजनी सोने की चैन को चुरा लिया। घटना की सूचना मिलने 10 मिनट के भीतर ही थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय टीम के घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये जाकर मुलजिमानो के हुलिये के आधार पर पूरे जिले में नाकाबंदी करवायी गई व टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए 72 घंटे में ही अर्न्तराज्जीय गिरोह के 04 महिलाओ व 03 पुरूष मुलजिमानों को मारूति ईको कार सहित देवली टोंक से पकड़ने में सफतलता प्राप्त की है। गिरोह द्वारा गाड़ी से अहमदनगर महाराष्ट्र से रवाना होकर अलग अलग राज्यो में जाकर बड़े शहरो में ज्वैलर्स की दुकान पर सोने चांदी के आभूषण खरीदने के बहाने से दुकानदार को बातो में उलझाकर सोने के आईटम चूरा लेते है। गैंग के सदस्य बुजुर्ग महिला को भी साथ में रखते है, पुलिस द्वारा नाकाबंदी में पूछताछ करने पर धार्मिक स्थलो पर दर्शन करने के बहाने से पुलिस से बच निकलने में कामयाब हो जाते। गैंग द्वारा राजस्थान, गुजारात, महाराष्ट्र में अनेको जगहो पर ज्वैलरी चोरी की वारदातों को करना स्वीकार किया है।
टिप्पणियाँ