धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती
भीलों का मोहल्ला मारवाड़ जंक्शन में मनाई भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती, गोरधनलाल भील ने बताया की बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में कड़े संघर्ष से संविधान का निर्माण किया और भारत के लोगों को एक सुरक्षित जीवन कैसे जीये ये समझाया, सभी जाती धर्म के लोगों हेतु बराबर आर्थिक सामाजिक धार्मिक शैक्षिक स्वतंत्रता व समानता प्रदान की और सभी के लिये अधिकार के साथ साथ कर्तव्यों को भी अपनाने की शिक्षा दी, बाबा साहेब ने समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों व बुराइयों का विरोध किया और समाज के बीच फैली असमानता की खाई को समाप्त करने का प्रयास किया ऐसे महान समाजसुधारक व विचारक को हमें नहीं भूलना चाहिए और सभी को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिये और भील समाज के लोगों ने संविधान के समक्ष समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा ली इस मौके पर लखाराम भील चैनाराम भील श्यामलाल भील रमेश भील के. के. भील अरविन्द भील मुकेश भील मूलचंद भील विष्णु भील प्रदीपराज भील चंदादेवी भील सूरजदेवी भील सीतादेवी भील दरियादेवी भील राखीदेवी शोभादेवी ललितादेवी और भील समाज के लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ