नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।
नीपल रोड स्थित गोपालवाडी मोड पर मोटरसाइकिल फिसलने से सडक दुर्घटना हो गई। एंबुलेंस चालक नरसिंह राव ने बताया कि दुपहिया वाहन सवार करणाराम व फुआराम निवासी नयागुडा जो निपल से नाडोल की तरफ आ रहे थे। जहां मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडने से सडक दुर्घटना हो गई। एंबुलेंस द्वारा घायलों को नाडोल सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर गजेंद्र भाटी व सत्यप्रतापसिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद पाली बांगड अस्पताल में रैफर किया। नाडोल निवासी भामाशाह ग्यावत परिवार के एम.आर. सूर्या फाउंडेशन पुणे द्वारा नाडोल मे लोकार्पित एंबुलेंस निःशुल्क सेवाएं दे रही है तथा मानवसेवा का फर्ज निभा रही है। नाडोल से दस किलोमीटर तक के क्षेत्र में कहीं भी सडक दुर्घटना व डिलिवरी हो तो एम.आर. सूर्या फाउंडेशन की एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहती है और एंबुलेंस लेकर नरसिंह राव तुरंत पहुंच जाते हैं तथा मरीजों की हरसंभव मदद करते हैं। आज दुर्घटना और मरीजों की मदद के लिए एम.आर. सूर्या फाउंडेशन की एंबुलेंस हमेशा तैयार रहती है।
टिप्पणियाँ