करीबन 1 लाख कीमत की हरियाणा निर्मित अवैध ब्राडेंड अग्रेंजी शराब के कुल 84 बोतल बरामद,

पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर की दसवीं (10) बड़ी कार्यवाही

 करीबन 1 लाख कीमत की हरियाणा निर्मित अवैध ब्राडेंड अग्रेंजी शराब के कुल 84 बोतल बरामद,



 हरियाणा से गुजरात दी जानी थी सप्लाई अवैध अग्रेजी शराब परिवहन में प्रयुक्त इनोवा कार जब्त व दो मुलजिम गिरफतार



डॉ गगनदीप सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट कार्यवाही अभियान के तहत श्री प्रवीण कुमार नुनावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, श्री अनिल सारण वृताधिकारी वृत पाली भाहर के निर्देशानुसार श्री विक्रम सांदू थानाधिकारी पुलिस थाना ट्रासंपार्ट नगर पाली की टीम द्वारा माफिक इतला के अनुसार नाकाबंदी के तहत दिनांक 14.04.23 को एनएच 162 पर नाकाबंदी के दौरान इनोवा कार नम्बर जीजे 15बीबी 1844 को रुकवाकर इनोवा कार चालक देवेन्द्र व सहचालक सुरेश के कब्जे से (इनोवा कार ) में सीट के निचे गुप्त बॉक्स बनाकर छुपाई गयी बाडेंड हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 84 बोतले जब्त कि गयी । जिसमें जोनी वॉकर, ब्लैक डोग आदि प्रकार की शराब पाई गयी। जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीबन एक लाख रूपये है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है। गठित टीम:-

श्री विकमसान्दु नि.पु. थानाधिकारी थाना ट्रांसपार्टे नगर 2. श्री भैरूसिंह एचसी 396 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर

3. श्री दयालराम कानि0 1445 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर

4. श्री रामनिवास कानि 1360 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर (विशेष भुमिका)

15. श्री जसाराम कानि 611 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर (विशेष भुमिका) 6. श्री सुरज चौधरी कानि 1488 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर

6. श्री शेराराम कानि 32 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर 7. श्री विश्नाराम कानि चालक 1269 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर

गिरफ्तार मुलजिम नाम पता :-

1. श्री देवेन्द्र उर्फ देवा पुत्र श्री रूपाराम जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी बारासन पुलिस

थाना गुडा मालानी जिला बाडमेर । 2. श्री सुरेश पुत्र श्री खंगार जाति विश्नोई उम्र 20 साल निवासी देशांतरी नाडी थाना आरजीटी जिला बाडमेर ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार