सोमेसर में स्वामिनारायण भगवान को खेलाई फूलों की होली(फागोत्सव)..

 सोमेसर में स्वामिनारायण भगवान को खेलाई फूलों की होली(फागोत्सव)..




सोमेसर गाँव के श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बीएपीएस श्री स्वामिनारायण भगवान की असीम कृपा से ब्रह्मस्वरूप प्रमुखस्वामी महाराज तथा प्रगट गुरुहरी महन्त स्वामी महाराज के आशीर्वाद से परंपरागत होली उत्सव "फूलों की होली" का आयोजन पूज्य संत परममुनि स्वामी व पूज्य संत दिव्यस्नेह स्वामी (अक्षरधाम मंदिर जयपुर) के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । जिसमें आसपास के गाँवो से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । पूज्य परममुनि स्वामी ने होली का मर्म विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही पारिवारिक एकता, श्रद्धा, भक्ती एवं खुशहाली का त्यौहार बताया । पूज्य दिव्य स्नेह स्वामी ने व्यक्ति को उत्साहित होकर कोई भी काम नही करके धैर्यपूर्वक कार्य करने की सिख दी। कार्यक्रम में फूलों की होली स्वामिनारायण भगवान तथा पूज्य संतो के साथ हरिभक्तों ने खेलने का खूब आनन्द लिया। उसके बाद सामुहिक आरती कर प्रसाद लेकर   कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर शेषकुमार साँवलेचा रानी, कैलाशचंद्र बैरवा, नाडोल,मोहनलाल घाँची,हरदेव गर्ग,जालमसिंह पाली,मगाराम घाँची,मांगीलाल मेवाड़ा,भानुप्रसाद गर्ग, कैलाशचंद्र वैष्णव नाडोल, प्रवीण कोली, श्रवणदास वैष्णव भादरलाऊ,मांगीलाल मालवीय निम्बाड़ा, गोपाल बैरवा, श्रवणलाल सुआरा निम्बाड़ा, शंकरलाल,राजेन्द्र सिंह राठौड़ बूसी, दीनदयाल बैरवा,बाबूलाल कड़ेला निम्बाड़ा  सहित सैकड़ों की संख्या में हरिभक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार