आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित
सोजत सिटी से अब्दुल समद राही की रिपोर्ट
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित
सोजत। स्थानीय कृषि मंडी आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हैंडबॉल प्रतियोगिता के मैच खेले गए इस प्रतियोगिता के आयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उगम राज सांखला ने बताया कि प्रथम सेमीफाइनल मैच 7 * 7 ने भगत सिंह को हराकर फाइनल में तथा स्वामी विवेकानंद ने सीनियर हायर सेकेंडरी को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में स्थान बनाया फाइनल मैच में 10 * 7 ने स्वामी विवेकानंद को 21-16 गोल से हराकर विजय विजय हासिल की। इसमें 7*7 के राकेश ने सबसे ज्यादा 10 गोल किए। फाइनल मैच के अतिथि मोहन जाट जिला महामंत्री, प्रवीण सान्दू खुशवीर सिंह हीरा सिंह निहाल सिंह व पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी थे। निर्णायक के रूप में सुनील राठौड़ अभिषेक मेवाड़ा स्कोरर सत्तूसिंह भाटी रहे इस प्रतियोगिता में सहयोगी के रुप में महेंद्र देवासी सरपंच गोयल दिलीप बुटेलाव लक्की जोशी पार्षद, हीरालाल काठेड कैलाश चावला मांगीलाल मुकनाराम आदि थे।
टिप्पणियाँ