सिविल राइटस सोसाइटी की बैठक हुई संपन्न
सोजत सिटी से अब्दुल समद राही की रिपोर्ट
सिविल राइटस सोसाइटी की बैठक हुई संपन्न
सोजत। सिविल राइटस सोसाइटी, जिला पाली की मासिक मीटिंग बस स्टैंड सोजत पर शांति मल मेहता वाचनालय में नरेंद्र श्याम नवल जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई
आज आयोजित मीटिंग में कार्यकारिणी विस्तार एवं सोजत सहित जिले की प्रमुख समस्याओ जिसमे डॉक्टर्स की कमी, हाईवे पर सर्विस रोड को ठीक करने व रोड लाइट और मीठे पानी की समस्या हेतु मुख्य मंत्री महोदय को ज्ञापन के लिए जिला महासचिव विप्लव टाक ने मांग रखी |
नशे एवं मादक पदार्थों की शहर में रोकथाम हेतु अब्दुल समद राही, शारीरिक शिक्षक जगदीश गहलोत ने बाजार में अतिक्रमण एवं चंपालाल खोरवाल ने बस स्टैंड पर सुलभ कांपलेक्स, नरपत देया नें तालाब के पीछे सफाई , अधिवक्ता नवनीत गहलोत द्वारा समस्या निवारण हेतु नगर पालिका को ज्ञापन की मांग की |
कार्यकारिणी विस्तार में जगदीश गहलोत को जिला उपाध्यक्ष नवनीत गहलोत अधिवक्ता को जिला सचिव मनोनीत किया गया | मीटिंग में आगामी दिनों में समस्या निस्तारण हेतु ज्ञापन देने की योजना बनाई |
मीटिंग में जिला उपाध्यक्ष रशीद अहमद गोरी, हरिकिशन चौहान, महेश सोनी वरिष्ठ समाजसेवी विजय सिंह चौहान, बाबूलाल सोनी अधिवक्ता मोहनलाल बामणिया,श्रवण कुमार सांखला उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ