राजहंस पब्लिक सैकंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित
विद्यालय का वार्षिकोत्सव हुआ आयोजित
नाडोल कस्बे के राजहंस पब्लिक सैकंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच फूल कंवर जी ने की। विशिष्ट अतिथि संजय आहूजा तथा राजीव आहूजा थे। कार्यक्रम के अतिथियों में राजा राम जी चौधरी सरपंच डायलाना कलां, डॉक्टर हुकम सिंह जी सांदू ,अच्छन कंवर जी, हंसाराम जी मारू,देवेंद्र जी चारण,राकेश सिंह जी थे। इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा अतिथियों ने वर्ष भर अलग अलग क्षेत्रों में अव्वल रहे विद्यार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । अंत में प्रिंसिपल महोदया सुमन लता सांदू ने मेहमानो , भामाशाहों तथा आस पास के गावों से पधारे समस्त अभिभावकों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर राजा राम मकवाना, ममता सुथार,रंजन बाला, उज्ज्वल राठौड़,सागर भाटी, प्रिया सोनी, सविता वैष्णव , चंदा सुथार ,संतोष सेजू सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। मंच संचालन सेजल शर्मा तथा प्राची सोनी ने किया।
टिप्पणियाँ