केसरी कलेक्शन रेडीमेड शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन
सोजत सिटी से अब्दुल समद राही की रिपोर्ट
केसरी कलेक्शन रेडीमेड शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन
सोजत। स्थानीय चांदपोल गेट अंदर केसरी कलेक्शन रेडीमेड शो रूम का भव्य उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज त्रिवेदी पूर्व विधायक लक्ष्मी बारुपाल पूर्व भाजपा महामंत्री राजेश अग्रवाल राजेश तवर मंडल मंत्री महेश सोनी ने फीता काट कर किया। त्रिवेदी ने कहा कि इस प्रकार की दुकानें बाजार में खुल जानें से लोगों को शहर की ओर नहीं भागना पड़ेगा।शो रूम के प्रोप्राइटर रुपेश शर्मा व गौरव शर्मा ने बताया कि हम युवाओं को उनके पसन्दीदा नये-नये फैशन के कपड़े उचित दाम पर उपलब्ध कराएंगे। हमारे दुकान पर बच्चों एवं महिलाओं के लिए भी सभी प्रकार के फैंसी परिधान व सौन्दर्य प्रसाधन उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों का साफा व माला पहनाकर भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा ने स्वागत किया। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष रामलाल सांखला विनीता शर्मा शांति शर्मा प्रगति शर्मा हर्षित शर्मा कृष्णा शर्मा हेमंत जैन छगन शर्मा उत्तम जी हीरालाल सांखला सहित बाजार वासी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ