बेड़ा में रक्तदान शिविर सम्पन्न, 41 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

 बेड़ा में रक्तदान शिविर सम्पन्न, 41 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

बाली पाली

रिपोर्ट राकेश चौहान

सेवा भारती की प्रेरणा से, श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई-बेड़ा व मारवाड़ एकता परिषद मुंबई-राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में महान संत रविदास जयंती व पूर्व सैनिक सम्मान का उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 



आयोजक नरेंद्र परमार ने बताया की शिविर में  41 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ श्री वैष्णोदेवी माताजी व दादा पार्श्वनाथ की प्रतिमा को दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्वलन में जालम सिंह राजपुरोहित, देवेंद्र दवे, रितेश जैन, सुरेंद्र सिंह राणावत, लालाराम प्रजापत, दिनेश मीणा, ट्रस्टी कांतिलाल जैन, ट्रस्टी दिनेश जैन, राहुल जैन, जयंतीलाल मीणा, किशोर खंडेलवाल, किशोर मेवाडा,  शैतान पूरी, विजय जैन, अभिषेक जैन , धीरज चारण उपस्थित रहे।


शिविर को सफल बनाने में रंजीत मालवीय, राजू सिंह परमार, चंदन सिंह परमार, ईश्वर सिंह परमार, नवदीप सिंह राठौड़, उदय सिंह तंवर, श्रवण जी वाल्मिकी, सुरेश रावल, प्रकाश त्रिवेदी, गिरीश व्यास, अमित देवगन का सहयोग रहा। शिविर में पूर्व सैनिक बाबू सिंह राव, दौलत सिंह चौहान, प्रकाश शर्मा, बाबूलाल जाट का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। शिविर के सौजन्य कर्ता श्री दादा पार्श्व विकास मंडल बेड़ा राजस्थान रहे। शिविर में भगवान महावीर ब्लड बैंक की सेवा रही।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार