अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाला आरोपी किसान 284 अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार
सोजत सिटी से अब्दुल समद राही की रिपोर्ट
अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाला आरोपी किसान 284 अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार
सोजत। निकटवर्ती थाना सोजत रोड पुलिस ने सौंफ की फसल के बीच अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले आरोपी किसान को खेत से 284 अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार किया। सोजत रोड थाना अधिकारी ऊर्जाराम ने बताया की 4 फरबरी को मुखबिर से सूचना मिली की मुसालिया गांव के बेरे जबराई पर 62 साल का भंवरलाल पुत्र कानाराम ने खेत मे सौंफ की फसल की आड में अवैध अफीम के पौधे उगाये हुए है। जो काफी बड़े हो चुके है और फूल व डोडे आ रखे है । उनसे भवरलाल कभी भी अवैध मादक सामग्री तैयार कर सकता है। टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो खेत में सौंफ की फसल के बीच 284 अफीम के पौधे उग मिले। ऐसे में उन्हें जब्त किया और मौके से मुसालिया गांव निवासी आरोपी 62 साल के भंवरलाल पुत्र कानाराम सिरवी को हिरासत में लिया।
टिप्पणियाँ