32 खेड़ा मेघवाल छात्रावास में पुस्तकालय भवन का शिलान्यास

32 खेड़ा मेघवाल छात्रावास में पुस्तकालय भवन का शिलान्यास आज समाज के पंच पटेल , शिक्षाविद युवा साथियों ने किया उप प्रधान चौथाराम मेघवाल ने कहा कि विद्या भूमि राणावास में छात्रावास शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए शिक्षा का हब बनेगा तथा समाज से अपील की अधिक से अधिक पैसा शिक्षा पर खर्च करे क्योंकि आज के समय में मनुष्य के मुक्ति का द्वार शिक्षा हैं । पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा प्रतियोगिता परीक्षा की सभी पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएगी छात्रों को ठंडा पानी पीने हेतु वाटर कूलर का भी उदघाट्न किया गया । इस मौके शिक्षाविद घीसाराम राठौड़, अन्नाराम जलवाणिया,हरिराम बोराणा, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी मोहनलाल दादालिया, पूर्व एल आई सी अधिकारी मोहनलाल पँवार, मघाराम मेसण्ड, गेनाराम परिहार,ढगलाराम कारोलिया,कूपाराम बोस, माणकचन्द डाँगी, भरतकुमार चौहान, वनाराम पँवार, माणक चन्द बोस, भैरूलाल परिहार, मांगीलाल चोकड़िया , कालूराम पंवार व समाज के गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे।