संदेश

32 खेड़ा मेघवाल छात्रावास में पुस्तकालय भवन का शिलान्यास

चित्र
 32 खेड़ा मेघवाल छात्रावास में पुस्तकालय भवन का शिलान्यास आज समाज के पंच पटेल , शिक्षाविद युवा साथियों ने किया उप प्रधान चौथाराम मेघवाल ने कहा कि विद्या भूमि राणावास में छात्रावास शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए शिक्षा का हब बनेगा तथा समाज से अपील की अधिक से अधिक पैसा शिक्षा पर खर्च करे क्योंकि आज के समय में मनुष्य के मुक्ति का द्वार  शिक्षा  हैं । पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा प्रतियोगिता परीक्षा की सभी पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएगी  छात्रों को ठंडा पानी पीने हेतु वाटर कूलर का भी उदघाट्न किया गया । इस मौके शिक्षाविद घीसाराम राठौड़, अन्नाराम जलवाणिया,हरिराम बोराणा, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी मोहनलाल दादालिया, पूर्व एल आई सी अधिकारी मोहनलाल पँवार, मघाराम मेसण्ड, गेनाराम परिहार,ढगलाराम कारोलिया,कूपाराम बोस, माणकचन्द डाँगी, भरतकुमार चौहान, वनाराम पँवार, माणक चन्द बोस, भैरूलाल परिहार, मांगीलाल चोकड़िया , कालूराम पंवार व समाज के गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे।

बेड़ा में रक्तदान शिविर सम्पन्न, 41 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

चित्र
 बेड़ा में रक्तदान शिविर सम्पन्न, 41 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान बाली पाली रिपोर्ट राकेश चौहान सेवा भारती की प्रेरणा से, श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई-बेड़ा व मारवाड़ एकता परिषद मुंबई-राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में महान संत रविदास जयंती व पूर्व सैनिक सम्मान का उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  आयोजक नरेंद्र परमार ने बताया की शिविर में  41 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ श्री वैष्णोदेवी माताजी व दादा पार्श्वनाथ की प्रतिमा को दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्वलन में जालम सिंह राजपुरोहित, देवेंद्र दवे, रितेश जैन, सुरेंद्र सिंह राणावत, लालाराम प्रजापत, दिनेश मीणा, ट्रस्टी कांतिलाल जैन, ट्रस्टी दिनेश जैन, राहुल जैन, जयंतीलाल मीणा, किशोर खंडेलवाल, किशोर मेवाडा,  शैतान पूरी, विजय जैन, अभिषेक जैन , धीरज चारण उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने में रंजीत मालवीय, राजू सिंह परमार, चंदन सिंह परमार, ईश्वर सिंह परमार, नवदीप सिंह राठौड़, उदय सिंह तंवर, श्रवण जी वाल्मिकी, सुरेश रावल, प्रकाश त्रिवेदी, गिरीश व्यास, अमित देवगन का सहयोग रहा। शिविर में पूर्व सैनिक...

सिविल राइटस सोसाइटी की बैठक हुई संपन्न

चित्र
 सोजत सिटी से अब्दुल समद राही की रिपोर्ट सिविल राइटस सोसाइटी की बैठक हुई  संपन्न  सोजत। सिविल राइटस सोसाइटी, जिला पाली की मासिक मीटिंग बस स्टैंड  सोजत पर शांति मल मेहता वाचनालय में नरेंद्र श्याम नवल जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई     आज आयोजित मीटिंग में कार्यकारिणी विस्तार एवं सोजत सहित  जिले की प्रमुख समस्याओ जिसमे डॉक्टर्स की कमी, हाईवे पर सर्विस रोड को ठीक करने  व रोड लाइट और मीठे पानी की समस्या हेतु मुख्य मंत्री महोदय को ज्ञापन के लिए जिला महासचिव  विप्लव टाक ने मांग रखी |  नशे एवं मादक पदार्थों की शहर में रोकथाम हेतु अब्दुल समद राही, शारीरिक शिक्षक जगदीश गहलोत ने बाजार में अतिक्रमण एवं चंपालाल खोरवाल ने  बस स्टैंड पर सुलभ कांपलेक्स, नरपत देया नें तालाब के पीछे सफाई ,  अधिवक्ता नवनीत गहलोत द्वारा समस्या निवारण  हेतु नगर पालिका को ज्ञापन की मांग की |  कार्यकारिणी विस्तार में जगदीश गहलोत को जिला उपाध्यक्ष  नवनीत गहलोत अधिवक्ता को जिला सचिव मनोनीत किया गया | मीटिंग में आगामी दिनों में  समस्या निस...

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
 सोजत सिटी से अब्दुल समद राही की रिपोर्ट आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित सोजत। स्थानीय कृषि मंडी आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हैंडबॉल प्रतियोगिता के मैच खेले गए इस प्रतियोगिता के आयोजक अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद के उगम राज सांखला ने बताया कि प्रथम सेमीफाइनल मैच 7 * 7 ने भगत सिंह को हराकर फाइनल में तथा स्वामी विवेकानंद ने सीनियर हायर सेकेंडरी को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में स्थान बनाया फाइनल मैच में 10 * 7  ने स्वामी विवेकानंद को 21-16 गोल से हराकर विजय विजय  हासिल की। इसमें 7*7 के राकेश ने सबसे ज्यादा 10 गोल किए। फाइनल मैच के अतिथि मोहन जाट जिला महामंत्री, प्रवीण सान्दू खुशवीर सिंह हीरा सिंह निहाल सिंह व पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी थे। निर्णायक के रूप में सुनील राठौड़ अभिषेक मेवाड़ा स्कोरर सत्तूसिंह   भाटी रहे इस प्रतियोगिता में सहयोगी के रुप में महेंद्र देवासी सरपंच गोयल दिलीप बुटेलाव लक्की जोशी पार्षद, हीरालाल काठेड...

केसरी कलेक्शन रेडीमेड शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन

चित्र
 सोजत सिटी से अब्दुल समद राही की रिपोर्ट केसरी कलेक्शन  रेडीमेड शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन  सोजत। स्थानीय चांदपोल गेट अंदर केसरी कलेक्शन  रेडीमेड शो रूम का भव्य उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज त्रिवेदी पूर्व विधायक लक्ष्मी बारुपाल पूर्व भाजपा महामंत्री राजेश अग्रवाल राजेश तवर मंडल मंत्री महेश सोनी  ने फीता काट कर किया। त्रिवेदी ने  कहा कि इस प्रकार की दुकानें बाजार में खुल जानें से लोगों को शहर की ओर नहीं भागना पड़ेगा।शो रूम के प्रोप्राइटर रुपेश शर्मा व गौरव शर्मा ने बताया कि हम युवाओं को उनके पसन्दीदा नये-नये फैशन के कपड़े उचित दाम पर उपलब्ध कराएंगे। हमारे दुकान पर बच्चों एवं महिलाओं के लिए भी सभी प्रकार के फैंसी परिधान व सौन्दर्य प्रसाधन उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों का साफा व माला पहनाकर भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा ने स्वागत किया। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष रामलाल सांखला विनीता शर्मा शांति शर्मा प्रगति शर्मा हर्षित शर्मा कृष्णा शर्मा हेमंत जैन छगन शर्मा उत्तम जी हीरालाल सांखला सहित बाजार वासी मौजूद रहे।

अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाला आरोपी किसान 284 अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार

चित्र
 सोजत सिटी से अब्दुल समद राही की रिपोर्ट अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाला आरोपी किसान 284 अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार सोजत। निकटवर्ती थाना सोजत रोड पुलिस ने सौंफ की फसल के बीच अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले आरोपी किसान को  खेत से 284 अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार किया। सोजत रोड थाना अधिकारी ऊर्जाराम ने बताया की 4 फरबरी को मुखबिर से सूचना मिली की मुसालिया गांव के बेरे जबराई पर 62 साल का भंवरलाल पुत्र कानाराम ने खेत मे सौंफ की फसल की आड में अवैध अफीम के पौधे उगाये हुए है। जो काफी बड़े हो चुके है और फूल व डोडे आ रखे है । उनसे भवरलाल कभी भी अवैध मादक सामग्री तैयार कर सकता है। टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो खेत में सौंफ की फसल के बीच 284 अफीम के पौधे उग मिले। ऐसे में उन्हें जब्त किया और मौके से मुसालिया गांव निवासी आरोपी 62 साल के भंवरलाल पुत्र कानाराम सिरवी को हिरासत में लिया।

राजहंस पब्लिक सैकंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित

चित्र
 विद्यालय का वार्षिकोत्सव हुआ आयोजित                     नाडोल कस्बे के राजहंस पब्लिक सैकंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच फूल कंवर जी ने की। विशिष्ट अतिथि संजय आहूजा तथा राजीव आहूजा थे। कार्यक्रम के अतिथियों में   राजा राम जी चौधरी सरपंच डायलाना कलां, डॉक्टर हुकम सिंह जी सांदू ,अच्छन कंवर जी, हंसाराम जी मारू,देवेंद्र जी  चारण,राकेश सिंह जी  थे। इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा अतिथियों ने वर्ष भर अलग अलग क्षेत्रों में अव्वल रहे विद्यार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । अंत में प्रिंसिपल महोदया सुमन लता सांदू ने मेहमानो , भामाशाहों तथा आस पास के गावों से पधारे समस्त अभिभावकों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर राजा राम मकवाना, ममता सुथार,रंजन बाला, उज्ज्वल राठौड़,सागर भाटी, प्रिया सोनी, सविता वैष्णव ,  चंदा सुथार ,संतोष सेजू सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। मंच संचालन सेजल शर्मा तथा प्राची सोनी ने किया।