संदेश

जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील

चित्र
जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील मौसम विभाग द्वारा आंधी-तूफान व बारिश के पूर्वानुमान अनुसार सावधानी बरतने की अपील की  अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश पाली 30 मई / मौसम विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आंधी तूफान व बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने जिलेवासियों को सावधानी बरतने की अपील की है । जिला कलेक्टर ने इन बिंदुओं पर की तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान सावधानी बरतने की अपील * घरों के अन्दर रहने * बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने * कच्ची दीवारों के पास खड़े ना होने * अंधड़ के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाये * पशुओं को पेड़ से ना बांधे * घर में बिजली के उपकरणों को संपर्क हटा देवे * बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार दुपहिया वाहन खड़ा ना करें * जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखें * बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे *  विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखें *  नजदीकी सुरक्षित स्थलों पर आश्रय ले । साथ ही जिला कलेक्टर ने आंधी तूफान के साथ मेघ गर्...

महंगाई राहत कैम्पः पाली जिले में अब तक 19 लाख 71 हजार से अधिक पंजीयन

चित्र
महंगाई राहत कैम्पः पाली जिले में अब तक 19  लाख  71 हजार से अधिक पंजीयन  *4 लाख 36 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित* *प्रशासन गांव-शहरां के संग शिविरों में भी मिल रही राहत* पाली, 30 मई। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा बजट 2023-24 के नवीन प्रावधानों का लाभ दिलाने की मंशा से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्प में आमजन का खासा उत्साह है। मौसम के प्रतिकूल हालातों के बावजूद शिविरों में आमजन बड़ी संख्या में पहुंच कर राहत योजनाओं के लिए पंजीयन करा रहे हैं। वहीं प्रशासन गांव-शहरां के संग अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में भी लोगों के कई तरह के कार्य हाथों हाथ निस्तारित होने से राहत मिल रही है।  जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि जिले में अब तक  418 महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें अब तक  4 लाख 36 हजार से अधिक परिवारों को लाभान्वित करते हुए  19 लाख 71  हजार से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं।  *कैम्प स्थल पर मनाया रोजगार दिवस* रायपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पिपलिया कला में मनरेगा श्रम...

पाली जिले की हॉकी टीम का प्रशिक्षण शिविर खिमेल गांव के हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया

चित्र
पाली, 29 मई। 13वीं सीनियर हॉकी प्रतियोगिता बाड़मेर में आयोजित होने जा रही है । पाली जिले की हॉकी टीम का प्रशिक्षण शिविर खिमेल गांव के हॉकी स्टेडियम  में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक हनवन्त सिंह राठौड़ एवं बलवीर सिंह राणावत के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया हॉकी संघ के अध्यक्ष महिपाल सिंह निंबाड़ा की देखरेख में जिले की टीम का चयन किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए जिला हॉकी संघ के सचिव सत्यनारायण सिंह राजपुरोहित पुनाडिया ने बताया कि 1 जून 2023 से 3 जून2023 तक बाड़मेर में आयोजित होने वाली 13वीं  सीनियर हॉकी प्रतियोगिता  आयोजित होने जा रही है उक्त प्रतियोगिता में पाली टीम 31 मई को बाड़मेर में भाग लेने के लिए रवाना होगी,  ** पाली टीम** इस प्रकार है सुरेंद्र सिंह राठौड़ धरमधारी, स्वरूप सिंह जवडिया, दीपक कुमार निबाज, राहुल कुमार निमाज, गजेंद्र वन जैतारण, प्रदीप सिंह हापत, तनवीर राणावत छोटा गुडा, मोहम्मद साहिल जैतारण, गजेंद्र सिंह चंडावल, विनायक,  देव सिंह गुड़ा का गांगान, मानवेंद्र सिंह खिमेल, भवानी सिंह चंडावल, ललित कुमार एम खिमेल, ललित कुमार के खि...

अतिवृष्टि या अनावृष्टि जनित हालातों से मानव व पशु हानि नहीं होना सुनिश्चित करें अधिकारीः जिला कलक्टर

चित्र
अतिवृष्टि या अनावृष्टि जनित हालातों से मानव व पशु हानि नहीं होना सुनिश्चित करें अधिकारीः जिला कलक्टर  आपदा प्रबंधन को लेकर ली बैठक सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश पाली।  आगामी मानसून सत्र के मद्देनजर आपदा प्रबंधन को लेकर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए ली। सूचना प्रौद्योगिकी एव संचार विभाग के वीसी हॉल में जिला कलक्टर के निर्देशन में एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी ने बिन्दुवार समीक्षा की। वहीं स्वयं जिला कलक्टर ने भी वीसी से जुडते हुए सभी बिन्दूओं पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री मेहता ने कहा कि मानसून सत्र में अतिवृष्टि अथवा अनावृष्टि जैसे कोई भी हालात बन सकते हैं, ऐसे में अधिकारी हर परिस्थिति से निपटने के लिए एक्शन प्लान बनाकर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मानव व पशु हानि नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। यह भी दिए निर्देश - जिला, ब्लॉक तथा विभाग स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएं  - जिला, ब्लॉक व पंचायत लेवल पर रेत व मिट्टी से भरे कट्टों, र...

जीवन्द कला में चल रहे महंगाई राहत कैंप का हुआ समापन

चित्र
जीवन्द कलां में हुआ महंगाई राहत का समापन रानी पाली रानी क्षेत्र की ग्राम पंचायत में चल रहे महंगाई राहत कैंप का आज समापन उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में हुआ। दो दिन तक चले इस कैंप में लोगो को मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाली 10 बड़ी योजनाओं का लाभ रजिस्ट्रेशन कर लोगो को दिया गया। जहां इस मौके पर तमाम विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रोजड़ा गांव में हुई डकैती की वारदात का पर्दाफाश

चित्र
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रोजड़ा गांव में हुई डकैती की वारदात का पर्दाफाश मुख्य अभियुक्त सहित तीन मुलजिम गिरफ्तार डॉ. श्री गगनदीप सिंगला IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया दिनांक 20.04. 2023 की रात्री को प्रार्थी श्री महावीरसिंह पुत्र मोहब्बतसिंह जाति राजपुत उम्र 38 साल निवासी रोजड़ा के सरहद रोजड़ा में स्थित बेरे पर आये 5-7 अज्ञात बदमाशान ने प्रार्थी के घर में घुसकर प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार की महिला सदस्यों पर कुल्हाड़ी व लाठीयों से जानलेवा हमला कर गम्भीर चोटे पहुचाई व 25,000 रूपये नकद व दो मोबाईल फोन चोरी कर फरार हो गये, घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु श्री हर्ष रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में श्री रजत विश्नोई पुलिस उपधीक्षक सुमेरपुर व श्री रामेश्वर भाटी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया। गठित टीम :- 1. श्री नरपतसिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना सुमेरपुर 2. श्री जालाराम मु0आ0 1503 पुलिस थाना सुमेरपुर (विशेष भुमिका) 3. श्री पुखराज कानि 1620 पुलिस थाना सुमेरपुर (विशेष भुमिका) 4. श्री...

नाडोल अणसीबाई मंदिर शिखर पर चढाई ध्वजा।

चित्र
नाडोल अणसीबाई मंदिर शिखर पर चढाई ध्वजा। नाडोल। नाडोल कस्बे में अणसीबाई समाधि स्थल के शिखर मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजा बडे धूमधाम से चढाई गई। मंदिर पूजारी हरजीमहाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ के दौरान इस बार भी जालोर जिले के गांव गोदन निवासी विजयपाल डाबी व  गोविंदपाल डाबी द्वारा ध्वजा चढाई गई। ध्वजा रस्म की पूर्व संध्या पर भक्तिसंध्या का आयोजन हुआ जिसमें अणसीबाई व बाबा रामदेवजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। हर वर्ष की भांति सादडी निवासी अचलाराम मेघवाल पूर्व राज्यमंत्री के परिवार द्वारा अणसीबाई की प्रतिमा को चीर व चादर चढाई गई। भक्तगणों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कालूराम सोनल, संत चतुरदास महाराज, पूर्वप्रधान पाली नारायणलाल मनिहारी, महामंत्री धनाराम परिहार, कोषाध्यक्ष भलाराम मोबारसा, हीराराम भटनागर, तेजाराम, वीरमराम, खेताराम, भेराराम, नरेश भटनागर, जितेंद्र भटनागर, मांगीलाल, रघुनाथराम, मिश्रीलाल सोनाई मांजी  सीतादेवी, सुशीलादेवी, प्रियांशी कुमारी, मान्या, कुणाल आदि दर्शनार्थियों ने भाग लिया। सं...