संदेश

पुलिस थाना नाना जिला पाली द्वारा 35 लाख रूप्ये की अनुमानित कीमत का 1966 किलो अवैध डोडा पोस्त मय अवैध हथियार एवं 12 कारतुस सहित एक बोलेरो पिकअप गाडी बरामद

चित्र
पुलिस थाना नाना जिला पाली द्वारा 35 लाख रूप्ये की अनुमानित कीमत का 1966 किलो अवैध डोडा पोस्त मय अवैध हथियार एवं 12 कारतुस सहित एक बोलेरो पिकअप गाडी बरामद डॉ. श्री गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चल रहे अभियान के तहत दिनांक 28.04.23 को थानाधिकारी पुलिस थाना नाणा मय पुलिस बल द्वारा रात्री में दौराने हल्का क्षेत्र गश्त अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते हुऐ अज्ञात मुलजिमानो ने पुलिस पार्टी को देख कर बोलेरो पिकअप गाडी सरहद भीमाणा क्षेत्र के पहाडी / जंगलो में छोड़ कर फरार हो गये बोलेरा कैम्पर की चैकिंग के दौरान उसमे अवैध हथियार मय 12 कारतुस एवं 966.52 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर नियमानुसार अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही टीम:- 1. श्री हनुमानाराम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना नाना । 2. श्री पुखराज सउनि पुलिस थाना नाना । 3. श्री हिरसिंह मु.आ. न. 489 चौकी भीमाणा पुलिस थाना नाना । 4. श्री मगनलाल कानि. न. 213 चौकी भीमाणा पुलिस थाना नाना । 15. श्री कमलेश कुमार कानि। 1805 चौकी भीमाणा...

चारदीवारी का किया औचक निरक्षण

चित्र
चारदीवारी का किया औचक निरक्षण आज ग्राम पंचायत केरली में ग्राम गुडा रामाजी में  जिला परिषद सदस्य मंजू  दिनेश चौधरी ने बनाई गई गांव में चारदीवारी का निरीक्षण किया। इस दौरान  सरपंच  भंवरी देवी सहित गणमान्य लोग रहे मौजूद

आयुर्विज्ञान महाविद्यालय पाली मे खोला गया बेबी केयर होम

चित्र
आयुर्विज्ञान महाविद्यालय पाली मे खोला गया बेबी केयर होम खोड। पाली मेडिकल सोशल वर्कर अलका जैन ने बताया कि आज आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में कार्य करने वाली सभी  महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल करने के लिए बेबी केयर होम का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक वर्मा द्वारा किया गया। प्रिंसिपल सर ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्यालय का समय ज्यादा होने के कारण वर्किंग वूमेन मदर अपने बच्चों का ध्यान नहीं रख पाती अतः बेबी केयर होम बहुत ही अच्छा समाधान हो गया और इतनी सुंदर व्यवस्था करने में सहयोग देने वाले सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर दलजीत कौर द्वारा स्वागत संबोधन द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल साहब द्वारा लिया गया यह निर्णय सभी के लिए अच्छा है। कार्यक्रम को वाइस प्रिंसिपल डॉ अरुणा सोलंकी, शैक्षणिक विभाग प्रभारी डॉ रितु अग्रवाल, डॉक्टर हनुमान तोषनीवाल डॉ सीमा जावड़ेकर, डॉक्टर संजय चौधरी डॉ खेमलता टिलवानी, डॉ. प्रियंका कुमावत डॉ मधुरिमा, डॉ रितु पुरोहित ,डॉ सलिल दुबे ,डॉ लक्ष्मीकांत ,डॉ लतिका नाथ सि...

पाबुसिंह राणावत को महंगाई राहत कैंप पाली जिला समन्वयक नियुक्त

चित्र
पाबुसिंह राणावत को महंगाई राहत कैंप पाली जिला समन्वयक नियुक्त राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने रानी पूर्व प्रधान पाबूसिंह राणावत को महंगाई राहत कैंप का पाली जिला समन्वयक बनाया गया। वहीं पाबूसिंह राणावत का मनोनयन  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीबी यादव ने किया। वही राणावत की नियुक्ति को लेकर जिले वासियों ने खुशी जताई एवं राणावत को दूरभाष के जरिए बधाई दी।

पाली: 3 हैड कांस्टेबल व 1 कांस्टेबल निलंबित

चित्र
पाली: 3 हैड कांस्टेबल व 1 कांस्टेबल निलंबित गुड़ा एंडला तथा जाडन चौकी में तैनात थे तीनों, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने जारी किए आदेश, पीटा एक्ट में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में, सामने आए निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम, महेंद्र सिंह, रामचंद्र, महिपाल तथा किशनलाल को किया निलंबित, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए निर्देश

महंगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन

चित्र
महंगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन रानी-निकटवर्ती ग्राम बूसी में महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग केम्प मे कई वर्षो से चले आ रहे मनमुटाव व विवाद को उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण व जनप्रतिनिधियों के सहयोग व समझाइश से रताराम पुत्र केसाराम,भानाराम पुत्र  किस्तूर जाति माली सहित कुल 46 शामलाती कृषि खातेदारों की संयुक्त कृषि भूमि का मौके पर खाता विभाजन कर सभी 46 खातेदारों को राहत प्रदान की गई। उक्त कृषि भूमि के संयुक्त विवाद के सुलझने पर सभी खातेदार परिवारों ने मुंह मीठा कर खुशी व्यक्त की ।महंगाई राहत कैंप में बूसी ग्राम पंचायत में अब तक 736 परिवारो ने अपना पंजीयन कराया। मौके पर सुबोध सिंह चारण उपखण्ड अधिकारी रानी,भूराराम सीरवी सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,शिमला चौधरी सरपंच बूसी ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए।प्रशासन गांवों के संग कैंप में 10 बंटवारे 50 नामांतरण 110 खातो मे शुद्धि,10 सीमाज्ञान सहित विभिन्न राजस्व से सम्बंधित कार्य हुए !कृषि विभाग द्वारा 50 मृदा स्वास्थ्य कार्ड  कृषकों को वितरित किए गए ! फूलाराम सहायक निदेशक कृषि विस्तार बाली  के द्वारा कृषि विभाग की व...

नाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रहे विधायक राणावत, लोगो से की मुलाकात।

चित्र
नाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रहे विधायक राणावत, लोगो से की मुलाकात। देसुरी पाली देसुरी उपखंड के नाड़ोल कस्बे में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत नाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां जहां इस दौरान रामदेव जी की भजन संध्या में भी भाग लिया था। तथा रामदेवजी के दर्शन कर मनोकामना मांगी।  क्षेत्र के लोगो से मुलाकात की ।इस दौरान एक ढूंढो उत्सव कार्यक्रम में भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक राणावत का ग्रामीणों ने शापा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर खीमाराम चौधरी।जगदीश चौधरी।पिता राम,धनाराम,गजेन्द्रसिंह।जगदीश सिंह राजपुरोहित।महावीरसिंह पदमपुरा ।रूपाराम। राजेन्द्र बोहरा। भवानीसिंह आदि मौजूद रहे।