संदेश

जिले में बिपरजॉय तूफान से हुई अतिवृष्टि के बाद राहत प्रबंधन की पुख्ता कार्यवाही के जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

चित्र
पाली, 22 जून। जिले में बिपरजॉय तूफान से हुई अतिवृष्टि के बाद राहत प्रबंधन की पुख्ता कार्यवाही के जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गुरूवार को वीसी के मार्फत चक्रवात के कारण हुए नुकसान से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। उन्होने उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन एवं आपदा राहत प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि चक्रवात से जिन क्षेत्र के मकानों में दरारें आई उनका निरीक्षण कर शीध्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करवाई जा सकें।   उन्होने सड़कों के कटाव को ठीक करने के निरीक्षण कर उन्हें दुरूस्त करने की कार्यवाही करने एवं क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मत की व्यवस्था करने की बात कहीं। मेहता ने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे टीमें बनाकर दो दिन में पूरा कर रिपोर्ट करें, साथ ही डूब क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को अन्य़त्र समुचित स्थानों पर रखने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने एसडीआरएफ टीमों के लिए गाइड लाईन तैयार कर उसी के अनुरूप कार्यवाही करने, अतिक्रमणों को ...

रजलानी- शिवनाथनगर में कई महत्वपूर्ण सौगातें समर्पित की

चित्र
रजलानी- शिवनाथनगर में कई महत्वपूर्ण सौगातें समर्पित की है जो इस प्रकार है रजलानी- 1. घर घर नल योजना* में 4 करोड़ की लागत से 54 किमी पाईप लाईन बिछाकर पानी की समस्या से दिलाई निजात। 2. उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत। 3. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 11 पदों की दिलाई स्वीकृति। 4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाया। 5. रजलानी से शिवनगर तक डामर सड़क व सीसी की सौगात। 6. रजलानी में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) की स्वीकृति। 7. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए करवाई 50 लाख की घोषणाएँ (35 लाख से हॉल व कमरे निर्माण, 10 लाख से विद्यालय मरम्मत, 5 लाख से टीनशेड निर्माण)। 8. प्रशासन गाँवों के संग अभियान में सर्वाधिक पट्टे वितरण व अन्य कामकाजों में रजलानी ने हासिल किया जिले में प्रथम स्थान। 9. पशुओं के लिए 36 लाख रुपये की लागत से राजकीय पशु चिकित्सालय की दिलाई सुविधा। 10. गाँव में सुचारू आवागमन हेतु राज्य राजमार्ग 145 की स्वीकृति करवाकर राज्य सरकार से बजट जारी जिसका कार्य प्रगति पर है। 11. आयावाला नाडा में ट्यूबवेल खुदवाकर ...

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लिया संकल्प।

चित्र
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लिया संकल्प। रानी पाली आज रानी उपखंड क्षेत्र सहित आस पास की सभी स्कूल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जहां आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवन्द कलां    में योग दिवस मनाया । इस दौरान सभी ने भद्रासन,बज्रासन।अर्द्धउष्ट्रासन एवं उष्ट्रासन। शशकासन । उत्तान मंडुकासन. वक्रासन उल्टा लेटकर आसन मकरासन। भुजंगासन आदि योग किए गए। इस मौके पर हंसाराम मेघवाल।गोविंदसिंह चारण।महावीरसिंह ।रूपाराम बोस।चुन्नीलाल रांगी।प्रताप राम बोस।सुगनसिंह।प्रवीन बावल।गजेंद्र सिंह।प्रवीण रांगी। गनपत बोस।नारायणलाल परिहार।सुरेन्द्र बावल।कन्याबोस।मनीष बावल। आदि मौजूद रहे।

जीवन्द कला में श्री चारभुजा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का हुआ भव्य आयोजन।

चित्र
जीवन्द कला में श्री चारभुजा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का हुआ भव्य आयोजन।   रानी पाली @जुगल किशोर बावल रानी उपखंड के जीवन्द कलां में श्री चारभुजा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन मानाराम सुपुत्र स्व.समाराम मालवीय लोहार (भीनमाला पंवार )की ओर से हुआ ।तथा विधि विधान से मन्त्रो उच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व गांव में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही एक शाम चारभुजा के नाम नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व प्रधान प्रतिनिधि गिरधारीसिंह के सानिध्य में हुआ जिसमें भजन कलाकार प्रवीण पूरी गोस्वामी ऐड पार्टी सहित तनुश्री मालवीय डायलाना कलां ने गणपति वंदना के साथ भजनों का आगाज़ किया। तथा एक से बढ़कर एक भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी।इस दौरान रमेश मालवीय ने मंच संचालन किया। साथ ही सुबह हवन यज्ञ करते हुए मूर्ति स्थापना की जिसको लेकर बाहर से आए लोगो के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया। यह भव्य आयोजन प्रतिष्ठान श्री चारभुजा मेडिको पूना।श्री चारभुजा मेडिकल ऐंड जनरल स्टोर खिंवाड़ा,श्री चारभुजा कंस्ट्रक्शन जीवन्द कलां द्वारा किया गया। इस मोके पर प्र...

नकबजनी वारदात करने वाली अर्न्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश।

चित्र
नकबजनी वारदात करने वाली अर्न्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश। 'कुल 04 आरोपी गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त मारुति स्वीप्ट डिजायर कार बरामद ।  पाली राजस्थान श्री डॉ गगनदीप सिंगला PS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 04.06.2023 को प्रार्थी श्री मोहनलाल पुत्र श्री दनाराम जी कुमावत निवासी सूर्या कोलोनी पाली ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 04.06.023 को अज्ञात चोरों द्वारा मेरे रहवासी मकान के ताले तोडकर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नकद रुपये चुराकर ले गये। उक्त चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु श्री भोमाराम आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में श्री अनिल सारण पुलिस उपनिरीक्षक पाली शहर व धानाधिकारी विक्रम सान्दु नि.पु. पुलिस थाना टी.पी. नगर के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया। गठित टीम :- 1. श्री हेमाराम एचसी 706 पुलिस थाना ट्रासपोर्ट नगर पाली। 2. श्री जस्साराम कानि 611 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली। 3. श्री रामनिवास कानि. 1300 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली। 4. श्री सुरज चौधरी कानि 1488 पुलिस थाना ट्रासपोर्ट नगर पाली विशेष भूमि...

राजस्थान रोडवेज प्रशासन की बड़ी पहल

चित्र
राजस्थान रोडवेज प्रशासन की बड़ी पहल चालक परिचालकों को प्रशिक्षित करने के लिए बड़ी पहल चालक और परिचालकों को दिया जाएगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण ईंधन बचत, सुरक्षात्मक वाहन संचालन और व्यवहार कुशलता के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण हर डिपो से एक चालक और एक परिचालक प्रत्येक बैच में शामिल होंगे जून 2023 से मार्च 2024 तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी ने जारी किए आदेश

लंपी रोग से गायों की मौत को लेकर मिलेगा मुआवजा;मुख्यमंत्री

चित्र
पशुपालन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर लंपी रोग से गायों की मौत को लेकर मिलेगा मुआवजा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 50 हजार पशुपालकों को देंगे मुआवजा करीब 180 करोड़ की राशि पशुपालकों के खाते में होगी हस्तांतरित 16 जून को जेइसीसी सीतापुरा में आयोजित होगा कार्यक्रम प्रत्येक गोवंश के लिए 40 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा CM गहलोत ने इसे लेकर की थी बजट घोषणा लंपी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के तहत आयोजन पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा, लंपी को लेकर मुआवजा देने वाला राजस्थान पहला राज्य