संदेश

करीबन 1 लाख कीमत की हरियाणा निर्मित अवैध ब्राडेंड अग्रेंजी शराब के कुल 84 बोतल बरामद,

चित्र
पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर की दसवीं (10) बड़ी कार्यवाही  करीबन 1 लाख कीमत की हरियाणा निर्मित अवैध ब्राडेंड अग्रेंजी शराब के कुल 84 बोतल बरामद,  हरियाणा से गुजरात दी जानी थी सप्लाई अवैध अग्रेजी शराब परिवहन में प्रयुक्त इनोवा कार जब्त व दो मुलजिम गिरफतार डॉ गगनदीप सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट कार्यवाही अभियान के तहत श्री प्रवीण कुमार नुनावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, श्री अनिल सारण वृताधिकारी वृत पाली भाहर के निर्देशानुसार श्री विक्रम सांदू थानाधिकारी पुलिस थाना ट्रासंपार्ट नगर पाली की टीम द्वारा माफिक इतला के अनुसार नाकाबंदी के तहत दिनांक 14.04.23 को एनएच 162 पर नाकाबंदी के दौरान इनोवा कार नम्बर जीजे 15बीबी 1844 को रुकवाकर इनोवा कार चालक देवेन्द्र व सहचालक सुरेश के कब्जे से (इनोवा कार ) में सीट के निचे गुप्त बॉक्स बनाकर छुपाई गयी बाडेंड हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 84 बोतले जब्त कि गयी । जिसमें जोनी वॉकर, ब्लैक डोग आदि प्रकार की शराब पाई गयी। जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीबन एक लाख रूपये है। प्रकरण का अनुसंधान...

धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

चित्र
भीलों का मोहल्ला मारवाड़ जंक्शन में मनाई भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती, गोरधनलाल भील ने बताया की बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में कड़े संघर्ष से संविधान का निर्माण किया और भारत के लोगों को एक सुरक्षित जीवन कैसे जीये ये समझाया, सभी जाती धर्म के लोगों हेतु बराबर आर्थिक सामाजिक धार्मिक शैक्षिक स्वतंत्रता व समानता प्रदान की और सभी के लिये अधिकार के साथ साथ कर्तव्यों को भी अपनाने की शिक्षा दी, बाबा साहेब ने समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों व बुराइयों का विरोध किया और समाज के बीच फैली असमानता की खाई को समाप्त करने का प्रयास किया  ऐसे महान समाजसुधारक व विचारक को हमें नहीं भूलना चाहिए और सभी को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिये और भील समाज के लोगों ने संविधान के समक्ष समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा ली इस मौके पर लखाराम भील चैनाराम भील श्यामलाल भील रमेश भील के. के. भील अरविन्द भील मुकेश भील मूलचंद भील विष्णु भील प्रदीपराज भील चंदादेवी भील सूरजदेवी भील सीतादेवी भील दरियादेवी भील राखीदेवी शोभादेवी ललितादे...

नाड़ोल में जलसंकट,ग्रामीण बैठे धरने पर।

चित्र
नाड़ोल में जलसंकट,ग्रामीण बैठे धरने पर। रानी पाली @मोहन भटनागर जिले के नाड़ोल कस्बे में पीने के पानी को लेकर भारी किल्लत को देखते हुए आज सरपंच प्रतिनिधि गुलाबसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नेता मदनसिंह राजपुरोहित व समाज सेवी देवराज ओझा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने महिला शक्ति के साथ धरना प्रदर्शन कर पानी की समस्या को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा मांग की है कि अगर समस्या का हल नही हुआ तो ग्रामीणों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों में बताया कि पानी भारी किल्लत चल रही है लेकिन जलदाय विभाग इसकी तरफ ध्यान नही दे रहा ।जिससे कस्बे के लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन प्रशासन इसकी तरफ ध्यान देता नजर नही आ रहा। सरपंच प्रतिनिधि गुलाबसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नेता मदनसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी देवराज़ ओझा। कांग्रेस नेता कल्यालसिह राजपुरोहित।सोहन प्रजापत। नगराज चौधरी। अर्जुनसिंह।रामपुरी।लालाजी सुथार।जगराम।दरगाराम।मेघाराम।पुनाराम।मगाराम ।पुनाराम अरविंद वैष्णव। मोहन भटनागर, बाबूलाल।गोपाल माली। विमला चौधरी।भंवरी देवी मंजू कुँवर।लीला।रेखा  ।आदि मौ...

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोमावा मे अज्ञात मृतक की हत्या के मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफ्तार

चित्र
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोमावा मे अज्ञात मृतक की हत्या के मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक  गगनदीप सिंगला ने बताया कि दिनांक 31.03.2023 को दिन मे थाना सुमेरपुर में इत्तला मिली की एक अज्ञात व्यक्ति की लाश नग्न अवस्था में सरहद पोमावा गोचर भुमि मे पड़ी हुई है उक्त ईत्तला पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली, वृताधिकारी वृत सुमेरपुर थानाधिकारी सुमेरपुर,  अमराराम मीणा उ.नि. मय पुलिस बल पहुचकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया एवं अज्ञात व्यक्ति की लाश के फोटो जगह जगह पहचान हेतु भेजे गये। उक्त लाश की शिनाख्त मृतक के पिता भूरा पुत्र अजा गमेती निवासी छापरिया थाना माण्डवा जिला उदयपुर ने शिनाख्त अपने पुत्र थावरा की करने से नियमानुसार मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। परिवादी श्री गोविन्दसिंह निवासी पोमावा की रिपोर्ट पर जुर्म धारा 302,143 भादस मे प्रकरण दर्ज किया गया। घटना की गंम्भीरता को देखते हुये अज्ञात मुलजिमों की धरपकड़ कर सुराग लगाने हेतू थानाधिकारी रामेश्वर भाटी व अनुसंधान अधिकारी श्री अमराराम मीणा उ.नि. की अलग अलग टीमें गठित की...

ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चैन चोरी करने वाले अर्न्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश

चित्र
 ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चैन चोरी करने वाले अर्न्तराज्जीय गिरोह व का पर्दाफाश | > 04 महिलाओ सहित कुल 07 आरोपी गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त मारूति ईको वैन बरामद | 'देशभर से दर्जनभर चोरी की वारदात कबूली। श्री डॉ. गगनदीप सिंगला IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 07.04. 2023 को सुबह करीब 11 बजे गोल निमड़ा माँ कृपा ज्वैलर्स पाली में दो महिलाओ और एक पुरुष द्वारा सोने की चैन दिखाने के बहाने से 12 ग्राम वजनी सोने की चैन चोरी कर के ले गये। चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु श्री प्रवीण कुमार नूनावत आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में श्री अनिल सारण पुलिस उपधीक्षक पाली शहर व थानाधिकारी रविन्द्र सिंह खींची नि.पु. पुलिस थाना कोतवाली के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया। गठित टीम :- 1. श्री भलाराम सउनि पुलिस थाना कोतवाली । 2. श्री भंवरूराम हैड कानि. 354 पुलिस थाना कोतवाली । 3. श्री जितेन्द्र बागौरा कानि 719 पुलिस थाना कोतवाली (विशेष भुमिका) 4. श्री महेश कुमार कानि. 370 पुलिस थाना कोतवाली । (विशेष भुमिका) 5. श्री पीरा...

बांगड़ अस्पताल में अब मिल सकेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

चित्र
बांगड़ अस्पताल में अब मिल सकेगी अत्याधुनिक सुविधाएं *भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रेरणा व भामाशाहो के सहयोग से थैलेसीमिया वार्ड, 2 ऑपरेशन थिएटर कक्ष निर्मित* *करीब 6 लाख लागत से टीएमटी ईको रूम व 20 लाख लागत की मेमोग्राफी मशीन भी स्थापित* *जिला कलेक्टर ने किया विधिवत शुभारंभ* पाली, 10 अप्रैल। बांगड़ अस्पताल में अब मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेगी । भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पाली शाखा की प्रेरणा व भामाशाहो के सहयोग से अस्पताल परिसर में  थैलेसीमिया वार्ड एवं 20 लाख लागत से 2 ऑपरेशन थिएटर कक्ष तैयार किये गये । इस अवसर पर 20 लाख लागत की मैमोग्राफी जांच मशीन स्थापित की गई एवं 6 लाख लागत से टीएमटी व इको रूम निर्मित किया गया । जिला कलेक्टर व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष  नमित मेहता ने सोमवार को विधिवत रूप से इन सभी चिकित्सा सुविधाओं का शुभारंभ किया । जिला कलेक्टर ने शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों से मेडिकल सुविधाओं का विस्तार हुआ है इन्हीं के साथ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी व भामाशाहो के सहयोग से विभिन्न चिकित्सा स...

खिवाड़ा बालाजी मंदिर में डिजिटल चढ़ावे की शुरुआत-

चित्र
जुगल किशोर बावल खिवाड़ा बालाजी मंदिर में डिजिटल चढ़ावे की शुरुआत- खिंवाड़ा  9 अप्रैल - खिवाड़ा कस्बे के अराध्य देव श्री बालाजी महाराज मंदिर में ट्रस्ट की ओर से डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है। ट्रस्ट सचिव एडवोकेट निर्मल आचार्य ने बताया कि बालाजी मंदिर में QR कोड लगाए गए है, जिससे श्रद्धालु सीधे ट्रस्ट के खाते में चढ़ावे की राशि ज़मा करवा सकेंगे। बालाजी मन्दिर ट्रस्ट सेवा समिति ने बैंक अकाउंट का QR कोड़ जारी मन्दिर परिसर एवं सभी सोशल मीडिया  व्हाट्सएप ग्रुप मे भेजा हैं। सभी बालाजी भक्त इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बालाजी मन्दिर परिसर में क्यूआर कोड बालाजी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष केवलचंद मांडोत, केसाराम चौधरी,सरपंच श्री पाल वैष्णव,  कोषाध्यक्ष दीपेश सोनी, सचिव एडवोकेट निर्मल आचार्य, मेला कमेठी अध्यक्ष बहादुर सिँह उदावत, उपाध्यक्ष हस्तीमल दर्जी, सह कोषाध्यक्ष भंवर लाल तेली,  2024 मेला आयोजक खेताराम चौधरी, पुजारी प्रकाश रावल, गजनीपुरा सरपंच कानाराम चौधरी, सहित कई ग्रामीणों के उपस्थिति में लगवाया गया।