संदेश

पाली में 9 साल की बालिका से रेप: आरोपी के घर छाछ लेने गई थी बच्ची, अकेली देख किया दुष्कर्म

चित्र
पाली में 9 साल की बालिका से रेप: आरोपी के घर छाछ लेने गई थी बच्ची, अकेली देख किया दुष्कर्म पाली नाबालिक बालिकाओं के  के साथ  दुराचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बाप द्वारा अपनी 13 साल की बेटी से रेप कर उसे गर्भवती करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि 9 साल की बालिका से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को बांगड़ हॉस्पिटल से नाबालिग का मेडिकल करवाया और आरोपी की तलाश शुरू की। खिंवाड़ा SHO घेवरराम डांगी ने बताया कि मामला पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। नौ साल की नाबालिग 8 अगस्त की शाम को छाछ लेने 25 साल के कालू सिंह पुत्र हकू सिंह उर्फ हुकम सिंह राजपूत के घर गई थी। आरोपी घर अकेला ही था। इसका फायदा उठाकर उसने नाबालिग को घर के अंदर ले जाकर उसके साथ रेप किया। रोती हुई नाबालिग घर पहुंची और घटना के बारे में मां को बताया। इस पर परिजनों ने खिंवाड़ा थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर किया और शाम को नाबालिग को मेडिकल के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां नाबालिग का मेडिकल करवाया गया। मामले में आरोपी की तलाश जारी है।

जयपुर: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट..!!

चित्र
जयपुर: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट..!! *Jul 09, 2023 05:35:20 pm* *जयपुर:* राजस्थान के कई जिलों में शनिवार से बारिश का दौर जारी है। प्रदेशभर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात दर्ज हुई। जिससे दिन के पारे में भी कमी आई। *9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट:* मौसम केंद्र के अनुसार अलवर, दौसा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, पाली जिलों में आरेंज अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। तेज आंधी से कमजोर कच्चे घरों की दीवारें गिर सकती हैं। साथ ही बिजली की लाइनें, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं । कहीं-कहीं पर पर जल भराव भी हो सकता है। *17 जिलों में येलो अलर्ट:* वहीं जयपुर, अजमेर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, जोधपुर, उदयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी क...

एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का फाइनल मैच एक्यूजे क्लब जीता

चित्र
एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का फाइनल मैच एक्यूजे क्लब जीता - विजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किए गए सोजत।  देशवाली सिपाई समाज की और ईद के मुबारक मौके पर एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में समाज के युवा नौजवानों ने उत्साह से भाग लिया एवं खेल को खेल की भावना से खेला। देशवाली सिपाई समाज के युसूफ रजा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल तरह इस साल भी ईदुल अजहा के मुबारक मौके पर देशवाली सिपाई समाज की एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की 6 टीमों ने उत्साह से भाग लिया।क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला एक्यूजे क्लब व जीबी क्लब के बीच रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें एक्यूजे क्लब ने फाइलन में जीत हालिस। प्रतियोगिता के दौरान समाज के खिलाडिय़ों ने खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को ट्राफी व पुरस्कारों, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर ने कहा कि समाज प्रतियोगिता का आयोजनों युवाओं का मनोबल बढ़ता है। साथ ही आगे जाकर समाज का नाम रोशन ...

3 सितम्बर को होगा ब्राह्मणो का महासंगम, प्रदेश भर के 51 हजार बूथ से होगें विप्र बंधू शामिल

चित्र
3 सितम्बर को होगा ब्राह्मणो का महासंगम, प्रदेश भर के 51 हजार बूथ से होगें विप्र बंधू शामिल 200 विधानसभाओं के बनाये जा रहे हैं प्रभारी पाली 23 जून।  सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मणों के महासंगम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरूआत दौसा, लालसोट, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी व टोंक से हो चुकी है।  इस महासंगम में प्रदेश के हर बूथ से कम से कम 10 ब्राह्मणों को आमंत्रित किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश के कुल 51 हजार बूथो पर समाज के बंधुओं से सम्पर्क किया जायेगा और 200 विधानसभाओं के प्रभारी बनाये जा रहे है। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 3 सितम्बर को आयोजित होने वाले महासंगम के प्रति समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसलिये इस बार पहलीबार प्रदेश की 200 की 200 विधानसभाओं से समाज बंधुओं को जयपुर बुलाया जा रहा है और समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिये जायेगें उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जायेगा।  मिश्रा ने बताया कि इस महासंगम में ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करने, समाज को एकज...

जीवन्द कला में पेयजल संकट,नही कोई सुध लेने वाला

चित्र
जीवन्द कला में पेयजल संकट,नही कोई सुध लेने वाला रानी पाली रानी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जीवन्द कला में इन दिनों पीने के पाली की भारी किल्लत देखने को मिल रही है।गत दिनों चक्रवाती तूफान बिफरजोय के तेज हुई बारिस के बाद बिजली की समस्या बन गई थी उसके ठीक होने के बाद भी पानी की सप्लाई नही दी जा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को दूर दराज से जाकर पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। तथा पीने की पानी की समस्या आ रही है।लेकिन अभी तक उसको लेकर कोई कार्यवाई नही हो रही है। जबकि पानी की बात करे तो तेज़ बारिस कुंए फूल पानी से भरे पड़े है।लेकिन समय पर पानी नही दिया जा रहा।जिसके कारण गांव में पीने के पानी की भारी समस्या हो गई है। सवांददाता जुगल किशोर बावल

जोधपुर-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मिली दो लाख की आर्थिक सहायता

चित्र
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मिली दो लाख की आर्थिक सहायता *सिर्फ 12 रुपए में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का मिला लाभ* जोधपुर।   यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की चौपासनी रोड शाखा के ग्राहक नजीर खान की 7 दिसंबर 2022 को मकान पर मजदूरी करते हुए ऊंचाई से गिरने के कारण मृत्यु हो गई थी। मृतक ग्राहक का बेटा  रमजान अपने पिताजी के बचत खाते को बंद कराने के लिए शाखा में आया। तब शाखा प्रबंधक प्रेम चंद सुथार ने खाते की जांच की और पाया कि मृतक का महज 12 रुपए देकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कराया गया बीमित ग्राहक था। इस पर शाखा प्रबंधक ने मृतक के वारिस रमजान को उनके पिताजी की दुर्घटना से संबंधित सारे कागजात बैंक को सुपुर्द करने की सलाह दी। तथा सम्बंधित कागजात मिलने पर बैंक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राहक का ऑनलाइन दावा प्रस्तुत किया। जिस पर ग्राहक के नामिति पुत्र रमजान को गुरुवार को यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 2 लाख की आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रदान की गई।  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के क्षेत्र प्रमुख संजीव रंजन सहाय ने...

तूफान पीड़ित परिवार का दुःख बांटने पहुंची राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल

चित्र
तूफान पीड़ित परिवार का दुःख बांटने पहुंची राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल पाली, 22 जून। राजस्थान राज्य आर्थिक वर्ग आयोग के सदस्य  शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप आमजन को राहत प्रदान करने के साथ तूफान पीड़ितों के परिवार के पास पहुंचकर उनके दुखों में सम्मिलित होने व दुख बाटने  राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष राज्यमंत्री संगीता बेनीवाल पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची । राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल गुरुवार को सुमेरपुर विधानसभा के गाँव आंकड़ावास चौधरीयान में स्थानीय निवासी पवन के पानी में डूबने से असामयिक निधन की घटना पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंची एव सरकार द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति उनके दुख में सम्मिलित होने जैसे भाव को प्रकट कर उनके साथ खड़े रहने सहयोग देने की भावना रखने का विश्वास दिलाया  और पीड़ित परिवार को  सरकार की मंशा अनुरूप हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया । बेनीवाल व निम्बाडा ने मृतक पवन की माता देवी एवं पिता लक्ष्मण के पास बैठकर आत्मीयता से उनकी पीड़ा को सुना मृतक की छोटी बहन व भाई को भी दुलार से इस दुखद घड़...