संदेश

सिविल न्यायालय में पैरवी के लिए अधिवक्ता सोलंकी हुए अभियोजक नियुक्त

चित्र
 सिविल न्यायालय में पैरवी के लिए अधिवक्ता सोलंकी हुए अभियोजक नियुक्त खिवाड़ा  2 मार्च - विधि एवं विधिक कार्य विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर पाली जिले के चार सिविल न्यायालयों में दीवानी प्रकरणों में राज्य सरकार की ओर से पैरवी के लिए अभियोजक नियुक्त किए हैं। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मारवाड जंक्शन के न्यायालय में पैरवी हेतु एडवोकेट राजेश सोलंकी को राज्य सरकार की ओर से नियुक्त किया गया हैं। विभाग की ओर से शासन सचिव विधि अनुपमा राजीव बिजलानी ने आदेश जारी किया हैं। इसी प्रकार सिविल न्यायालय बर के लिए उदयराज पालडिया, सिविल न्यायालय देसूरी के लिए श्रीपाल मेघवाल व सिविल न्यायालय रानी के लिए सुरेश मेहरा को नियुक्त किया गया हैं।

जिला कलेक्टर ने भी वॉल ऑफ यूनिटी एंड इंटीग्रिटी पर लगाई हस्तछाप

चित्र
  पाली ने हस्तछाप से दिया एकता का संदेश जिला कलेक्टर ने भी वॉल ऑफ यूनिटी एंड इंटीग्रिटी पर लगाई हस्तछाप पाली, 02 मार्च। पाली वासियों ने आपसी प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए वॉल ऑफ यूनिटी एंड इंटीग्रिटी पर हस्त छाप लगाई। नगरपरिषद पाली की ओर से बांगड़ विद्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में सिंचाई विभाग की दीवार पर जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने अपने हाथों से दीवार पर हस्त छाप लगाकर इसकी शुरुआत की। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि वॉल ऑफ यूनिटी एक दूसरे की भावनाओं के सम्मान की सूचक होगी तथा सभी लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश देगी। कार्यक्रम में एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, यूआईटी सचिव श्री वीरेंद्र चौधरी, उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल, नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, स्काउट-गाइड, एनसीसी केडेडस, स्कूली विद्यार्थियों आदि ने भी दीवार पर हस्त छाप लगाई। ब्रेललिपि स्कूल के नेत्रहीन बच्चों ने प्रार्थना एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जिला कलेक्टर श्री मेहता सहित सभी अधिकारियों ने उनका हौंसला बढ़ाया।

दिवसीय गांधी दर्शन कार्यशाला शुक्रवार से

चित्र
  दिवसीय गांधी दर्शन कार्यशाला शुक्रवार से पाली, 2 मार्च। शांति एवं अहिंसा निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में दो दिवसीय आवासीय गांधी दर्शन कार्यशाला शुक्रवार सुबह 11 बजे से जाडन मार्ग स्थित जय अंबे फार्म एंड रिसोर्ट परिसर में आयोजित होगी।  अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिलिंग श्री जब्बरसिंह ने बताया कि कार्यशाला में प्रत्येक ग्राम पंचायत से 2-2 तथा नगर निकायो के प्रत्येक वार्ड से 2-2 प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यशाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों एवं आदर्शों पर व्याख्यान एवं भजन आदि आयोजित होंगे। कार्यशाला का शुभारंभ शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष शर्मा के आतिथ्य में होगा।

शुद्ध़ के लिए युद्ध अभियान के तहत सुमेरपुर में बड़ी कार्यवाही

चित्र
  शुद्ध़ के लिए युद्ध अभियान के तहत सुमेरपुर में बड़ी कार्यवाही फैक्ट्री से 37 हजार किलोग्राम फंगस लगा अचार जब्त, कार्यवाही के डर से भागे व्यापारी पाली, 02 मार्च 2023/ जिले में गुरूवार को चिकित्सा विभाग की ओर से सुमेरपुर कस्बे में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत की गई कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया तो वहीं एक अन्य फैक्ट्री के मालिक को इसकी भनक लगी तो वह ताला लगाकर ही भाग गया।   सीएमएचओ डाॅ.इन्दरसिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में चल रहे शुद्ध़ के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने सुमेरपुर में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। चिकित्सा विभाग की टीम ने पुलिस जाप्ते के साथ कार्यवाही कर एक फैक्ट्री से फंगस लगा 37 हजार किलोग्राम आचार जब्त किया। वहीं दो अन्य फैक्ट्री से घी, हल्दी व बेसन के नमूने जांच के लेकर प्रयोगशाला भिजवाया गया।   उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में इन दिनों होली के त्योहार को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्द...

जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

चित्र
  जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पाली, 02 मार्च। बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनान्तर्गत जागरूकता रथ को अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। अंकिता राजपुरोहित सहायक निदेषक महिला अधिकारिता ने बताया कि जागरूकता रथ पाली जिलें के पांच ब्लॉको के 20 चयनित ग्राम पंचायतों पर जाकर महिला अधिकारिता विभाग की उड़ान योजना अन्तर्गत निःषुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण, इंदिरा महिला शक्ति प्रषिक्षण व कौषल संवर्धन योजना के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को RS-CIT, RS-CFA, RS-CSEP  का निःषुल्क प्रषिक्षण के साथ ही विभाग की विभिन्न योजनाओं का आमजन में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इस दौरान राजेष शर्मा उपनिदेषक समेकित बाल विकास सेवाएॅ, जिला ब्राण्ड एम्बेसडर नूतन बाला कपिला, पुष्पा परिहार, सखी केन्द्र प्रबंधक देवी बामणिया, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की परामर्षदाता हेमलता भाटी, अंषु राठौड़, द्रोपदी भण्डारी, गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष का जताया आभार---

चित्र
 जिलाध्यक्ष का जताया आभार--- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष फिरदोस सिलावट ने आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार का आभार जताया एवं स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष सिलावट ने साफा माला के साथ जिलाध्यक्ष परमार का किया स्वागत एवं इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सिलावट ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दिए उसका निर्वहन मैं पूरी ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा के साथ निभाऊंगा एवं आने वाले चुनाव में जिले की सभी सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराएगी इस अवसर पर किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा,अमित मेहता,अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रमजान प्रिन्स बाली,नवल कुमावत, गनी मोहम्मद,सूजाराम चौधरी, बंसी लाल मालवीय आदि लोग स्वागत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे

सोमेसर में स्वामिनारायण भगवान को खेलाई फूलों की होली(फागोत्सव)..

चित्र
 सोमेसर में स्वामिनारायण भगवान को खेलाई फूलों की होली(फागोत्सव).. सोमेसर गाँव के श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बीएपीएस श्री स्वामिनारायण भगवान की असीम कृपा से ब्रह्मस्वरूप प्रमुखस्वामी महाराज तथा प्रगट गुरुहरी महन्त स्वामी महाराज के आशीर्वाद से परंपरागत होली उत्सव "फूलों की होली" का आयोजन पूज्य संत परममुनि स्वामी व पूज्य संत दिव्यस्नेह स्वामी (अक्षरधाम मंदिर जयपुर) के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । जिसमें आसपास के गाँवो से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । पूज्य परममुनि स्वामी ने होली का मर्म विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही पारिवारिक एकता, श्रद्धा, भक्ती एवं खुशहाली का त्यौहार बताया । पूज्य दिव्य स्नेह स्वामी ने व्यक्ति को उत्साहित होकर कोई भी काम नही करके धैर्यपूर्वक कार्य करने की सिख दी। कार्यक्रम में फूलों की होली स्वामिनारायण भगवान तथा पूज्य संतो के साथ हरिभक्तों ने खेलने का खूब आनन्द लिया। उसके बाद सामुहिक आरती कर प्रसाद लेकर   कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर शेषकुमार साँवलेचा रानी, कैलाशचंद्र बैरवा, नाडोल,मोहनलाल घाँची,हरदेव गर्ग,ज...